#80saalbemisaalbachchan: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक भी कहा जाता है. आज उनका जन्मदिन है. उन्होंने अपने कैरियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है, जो आज भी दर्शकों के दिलों दिमाग में जिंदा है. एक्टर का नाम कई अभिनेत्रियों संग जुड़ा, लेकिन रेखा के साथ उनका एक अलग ही रिश्ता था. दोनों की जोड़ी फैंस को सुपरहिट लगती थी. आज भी जब कोई अवॉर्ड फंक्शन में दोनों आते हैं, तो फैंस की नजरें उन्हीं पर टिकीं रहती है. सभी के मन में बस एक ही ख्याल रहता है कि दोनों का रिश्ता टूटा तो कैसे…दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि इन्होंने एक दूसरे के साथ दोस्ती का भी रिश्ता नहीं रखा.
अमिताभ बच्चन और रेखा की पहली मुलाकात ‘दो अनजाने’ के सेट पर हुई थी. इस दौरान अमिताभ बच्चन की शादी जया के साथ हो चुकी थी. कहा जाता है कि इस फिल्म के सेट पर ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों ने अपने रिलेशन को सीक्रेट रखा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों एक दूसरे से रेखा की दोस्त के बंगले पर मिले थे. अपनी दूसरी फिल्म गंगा की सौगंध, रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्ते ने मीडिया का खूब ध्यान खींचा. एक इंटरव्यू में, सिलसिला निर्देशक, यश चोपड़ा ने रेखा और अमिताभ बच्चन के एक-दूसरे को डेट करने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान डरे हुए थे, ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें उनके रोल अजीब थे. जहां जया उनकी पत्नी थीं, रेखा उनकी प्रेमिका थीं और वे साथ काम कर रहे थे तो कुछ भी हो सकता था.
अमिताभ बच्चन और रेखा के सिलसिला की शूटिंग पूरी करने के बाद उनके रिश्ते में दरार आने लगी. इसके पीछे एक कारण यह था कि रेखा ने कथित तौर पर अमिताभ बच्चन से शादी करने के लिए कहा, क्योंकि वह अपने जीवन में दूसरी महिला नहीं कहलाना चाहती थीं. हालांकि अमिताभ बच्चन उस वक्त पत्नी जया को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. जिसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए.
Also Read: Amitabh Bachchan Birthday: कुछ ऐसी थी अमिताभ बच्चन-जया की लवस्टोरी, पहली नजर में दोनों को हो गया था प्यार
रेखा ने बाद में मुकेश अग्रवाल के साथ अरेंज्ड सेट अप में शादी कर ली. साल 1990 में दोनों ने शादी कर ली, लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली. कुछ महीनों बाद रेखा को पता चला कि मुकेश अग्रवाल मानसिक रूप से बीमार हैं और बाद में उन्होंने रेखा के दुपट्टे से पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.