12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्ट्रगल के दिनों में 8 लड़कों के साथ एक छोटे से कमरे में रहते थे अमिताभ बच्चन, कमाते थे महज इतने रुपये

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने स्ट्रगल के दिनों पर बात करते हुए खुलासा किया है कि एक वक्त था जब वह एक छोटे से कमरे में 8 लड़कों के साथ रहा करते थे. उस वक्त वह सिर्फ 1640 रुपया ही कमाते थे.

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के महानायक है. उनकी फिल्में रिलीज होते ही ब्लॉकबस्टर हो जाती है. ऐसे में क्या आपको पता है कि फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह कहे जाने वाले बिग बी का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है. उन्हें कोई भी चीज आसानी से नहीं मिली. उन्होंने कई बार फेल होने के बाद आखिरकार सुनहरा भविष्य का स्वाद चखा. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. बिग बी ने अपने शानदार करियर में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म और पद्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं.

बिग बी ने स्ट्रगल के दिनों को किया याद

इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. उन्होंने मंगलवार की रात यादों की गलियों में सैर की और कोलकाता में अपने शुरुआती दिनों के बारे में एक ब्लॉग लिखा. अनुभवी अभिनेता ने बताया कि कैसे वो एक छोटे से कमरे में रहते थे और महज 1640 रुपया कमाते थे. बिग बी ने लिखा, “उन दिनों कलकत्ता में, अब कोलकाता .. आजादी.. आजादी.. आजादी.. अब तक का सबसे स्वतंत्र समय.. हम में से 8 एक 10’बी में 10′ का कमरा.. वो दिन थे मेरे दोस्त.. ऑफिस का समय, फिर शाम लड़कों के साथ लोकप्रियता के जोड़ों की जांच करना.. उनमें प्रवेश करने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन इस उम्मीद के साथ खड़े थे कि किसी दिन हम .. और हम किया.. पूलिंग इन.. गेट कीपर्स को मक्खन लगा रहा है.. उन्हें बता रहा है कि जब समय सुधरेगा तो उनकी देखभाल करेंगे.. हाहा कभी नहीं हुआ.

एक्टिगं के दिनों को बिग बी ने याद

बिग बी ने यह भी याद किया कि एक्टिंग में आने के बाद चीजें कैसे बदली. उन्होंने आगे लिखा, “जब नए प्रोफेशन में.. और सिटी में शूट.. एक ही जगह पर जाना, अब उन्हें इनवाइट किया जाना.. और चेंज.. उन पुराने जमाने और लोगों से मिलना और उन्हें बीते जमाने का मनचाहा वादा देना. आधी रात में निवास की सभी सड़कों पर जाना .. और हर जगह को याद करना और वहां क्या हुआ … कुछ अप्रिय, लेकिन आम तौर पर सभी घटनाओं की अच्छाई में .. कुछ दोस्त खो गए .. कुछ ऐसे समय अभी भी आस-पास है.. पुरानी यादें.. और उनका प्यार जो हमारे साथ आखिरी तक बना रहा.. अब.. नए नए दोस्त और ईएफ.. भावना और बहुत सम्मान और देखभाल से भरा स्थिर प्यार.”

Also Read: अमिताभ बच्चन ने विक्रम गोखले और तबस्सुम को किया याद, बोले- मंच खाली और उजाड़ हो गया है…
इन फिल्मों में दिखेंगे अमिताभ बच्चन

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार ‘ऊंचाई’ में नजर आए थे. दिग्गज अभिनेता के पास प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के और पाइपलाइन में दीपिका पादुकोण के साथ ‘द इंटर्न’ रीमेक है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी'(1969) से की थी. उसी साल, उन्होंने मिस्टर नटवरलाल, काला पत्थर, द ग्रेट गैम्बलर और मंजिल जैसी फिल्मों में भी बिग बी ने कमाल का काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें