Amrapali Dubey: भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे को आज कौन नहीं जानता है. एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. उन्होंने न जाने कितने ही फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. एक्ट्रेस ने 11 जनवरी 1987 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्म लिया. कुछ समय बाद ही आम्रपाली अपने परिवार के साथ मुंबई में रहने लगी. बचपन में आम्रपाली का सपना डॉक्टर बनने का था, लेकिन पढ़ाई में उनकी रुचि नहीं थी.
सीरियल्स में आम्रपाली ने किया काम
पढ़ाई से दूर रहने के लिए आम्रपाली ने साल 2008 में सिनेमा की दुनिया में कदम रखा. आम्रपाली को पहला काम ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’ शो में मिला. ऐसे ही कई सीरियल में आम्रपाली ने छोटे किरदार का रोल किया. कुछ साल बाद आम्रपाली के संघर्ष भरी यात्रा में एक नया मोड़ आया, जब एक्ट्रेस को सीरियल ‘तेरी पलकों की छांव में’ सुमन नाम की लड़की का किरदार मिला. इसके बाद उन्हें एक नई पहचान मिली. वे लोगों के नजर में आ गई. आम्रपाली ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, जिसमें ‘सात फेरे’, ‘मायका’, ‘मेरा नाम करेगी रोशन’ चर्चित हुए और अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में जगह बनाई.
Read Also- Amrapali Dubey: भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस है आम्रपाली दुबे, कहलाती हैं YouTube क्वीन
नहीं मिला बड़े पर्दे पर मौका
सीरियल के बाद आम्रपाली फिल्मों में काम करना चाहती थी, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. टीवी में आम्रपाली ने 6 सालों तक काम किया. आम्रपाली के जीवन में सुनहरा पल तब आया जब निरहुआ ने 300 लड़कियों को छोड़कर बतौर मेन लीड आम्रपाली को अपनी फिल्म के लिए चुना. इसके बाद आम्रपाली ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा. आम्रपाली की डेब्यू फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया. इसके बाद से उनकी ज्यादातर फिल्में निरहुआ के साथ रही. दोनों की जोड़ी को खूब सराहना मिली. साथ ही फिल्मी करियर में आम्रपाली ने मनोज तिवारी, रवि किशन, खेसारीलाल जैसे दिग्गज सितारों के साथ काम किया.
आवाज से भी जीता लोगों का दिल
आम्रपाली ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी आवाज से भी दर्शकों के दिल पर राज किया. उनके कई गाने सुपरहिट हुए हैं, उन्होंने कई भक्ति गाने भी गए जिसे लोगों ने खूब सराहा है. इतने कम वक्त में आम्रपाली ने मुंबई में आलीशान घर ले लिया, उनके पास लग्जरी गाड़ियां भी है, जो उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम करने के दौरान कमाई है. उनकी कड़ी मेहनत और डेडीकेशन से ही यह कामयाबी उन्हें हासिल हुई है.
रिपोर्ट- रिया दुबे