Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल का 77वां वर्जन भारत के लिए काफी इवेंटफुल रहा है. जहां कई भारतीय अभिनेत्री ने अपनी ग्लैमरस अदाओं से रेड कार्पेट पर आग लगा दिया. इसमें सबसे पहला नाम ऐश्वर्या राय बच्चन का है. इसके बाद उर्वर्शी रौतेला, अदिति हैदरी, प्रीति जिंटा और कियारा आडवाणी जैसे स्टार्स का नाम शामिल है. यही नहीं इस बार भोजपुरी स्टार्स को भी फिल्म फेस्टिवल में जाने का मौका मिला और उनकी फिल्मों को भी स्क्रीनिंग में दिखाया गया. अब एक भारतीय एक्टर ने कान्स 2024 में बड़ी जीत हासिल की है.
अनसुया सेनगुप्ता ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
कोलकाता की रहने वाली अनसुया सेनगुप्ता ने ‘द शेमलेस’ में अपने अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अन सर्टेन रिगार्ड पुरस्कार जीता. बल्गेरियाई फिल्म निर्माता कॉन्स्टेंटिन बोजानोव द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म में अनसुया ने ‘रेणुका’ की भूमिका निभाई है, जो एक पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है. फिल्म में रेणुका की प्रेमिका ओमारा शेट्टी भी हैं. अनसुया ने अपनी जीत के साथ यह पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है.
अनसुया ने शेयर किया था रिएक्शन
द कोलकाता के साथ एक इंटरव्यू में, अनसुया ने अपने रिएक्शन को याद किया, जब उन्हें बताया गया कि उनकी फिल्म कान्स के अन सर्टन रिगार्ड अनुभाग के तहत लिस्टेड थी. उन्होंने कहा, “मुझे खबर तब मिली, तो मैं खुशी से कुर्सी से उछल पड़ी!” अनसुया के अलावा, दो भारतीय फिल्में ‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो’ और ‘बन्नीहुड’ ने इस साल के कान्स में ला सिनेफ सेलेक्शन में क्रमशः पहला और तीसरा स्थान हासिल किया. कान्स फिल्म महोत्सव का 77वां संस्करण 25 मई को समाप्त होगा.