15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक क्लर्क के बेटे से लेकर 200 करोड़ रुपये के क्लब तक, The Kashmir Files की सफलता पर भावुक हुए अनुपम खेर

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अनुपम खेर सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रहे हैं.

विवेक अग्निहोत्री की ओर से निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म हर दिन नयी उच्चाई पर पहुंच रही है. रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. अब यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म में अनुपम खेर की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है. 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अनुपम खेर सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रहे हैं.

अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपनी कुछ अनदेखी तसवीरें शेयर की. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, “#Saaransh से #TheKashmirFiles तक; एक बार की बात है # बिट्टू नाम का एक #कश्मीरी पंडित लड़का था. उनके पिता एक लिपिक थे, जिनका नाम #पुष्करनाथ था. बिट्टू ने बहुत मेहनत की और #अनुपमखेर नाम के अभिनेता बने. उन्होंने कड़ी मेहनत करना जारी रखा और 38 वर्षों में #522 फिल्में कीं. फिर #कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के बारे में #TheKashmirFiles नाम की एक फिल्म आई. इसमें उन्हें लीड रोल दिया गया था. उन्होंने इस फिल्म को सचमुच अपने खून और आत्मा दी और चरित्र का नाम #पुष्करनाथ रखने का फैसला अपने पिता और लाखों अन्य #कश्मीरियों को श्रद्धांजलि के रूप में किया, जो आतंकवादियों की भयानक और मूर्खतापूर्ण हिंसा के शिकार थे. दुनिया से जुड़े पीड़ितों का दर्द, सच्चाई और त्रासदी. पूरी दुनिया में लोगों ने इसे अपनी त्रासदी बना लिया. बिट्टू की फिल्म आज जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है. एक क्लर्क के बेटे से लेकर 67 साल के #200 करोड़ क्लब के सदस्य तक सपने ही बनते हैं. इसे परम #KuchBhiHoSaktaHai कहा जाता है. जय हो! शुक्रिया.”

कश्मीरी पंडितों पर आधारित है फिल्म

‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित है. फिल्म एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों की पहली पीढ़ी के वीडियो साक्षात्कार पर आधारित है. यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात की एक दिल दहला देने वाली कहानी है, जो लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर भी सवाल उठाती है.

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत निर्देशित किया है. कलाकारों में मिथुन चक्रवर्ती के रूप में ब्रह्मा दत्त, अनुपम खेर पुष्करनाथ के रूप में, दर्शन कुमार कृष्ण पंडित के रूप में, पल्लवी जोशी राधिका मेनन के रूप में, भाषा सुंबली श्रद्धा पंडित के रूप में, चिन्मय मंडलेकर फारूक मलिक उर्फ बिट्टा (फारूक अहमद डार से प्रेरित), पुनीत इस्सर के रूप में शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें