26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अधूरी रह गई अनुपमा-अनुज की लव स्टोरी, गौरव खन्ना ने शो को कहा अलविदा, कहा- अनुज का चैप्टर बंद हो गया

अनुपमा में लीप के बाद दर्शक 2 महीने से अनुज की वापसी का दिल थाम कर इंतजार कर रहे थे. हालांकि अब शो में अनुज की वापसी नहीं होगी. गौरव खन्ना ने शो को छोड़ दिया है.

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा में अक्टूबर में 15 साल का लीप आया था. लीप के बाद अनुज की एंट्री शो में नहीं हुई थी. फैंस उन्हें शो में देखने के लिए बेताब थे. हालांकि अब अनुज यानी गौरव खन्ना की सीरियल में वापसी नहीं होगी. जी हां, आपने सही पढ़ा. गौरव ने शो को अलविदा कह दिया है. इस बारे में खुद एक्टर ने बताया. उनके शो से जाने की खबर जानकर यकीनन उनके चाहने वालों का दिल टूट जाएगा.

गौरव खन्ना ने अनुपमा को कहा अलविदा

ईटाइम्स से बातचीत में गौरव खन्ना ने कहा, ”लोग मुझसे लगातार अनुपमा में मेरी वापसी को लेकर पूछते रहते हैं. राजन सर ने मेरे किरदार की ग्रैंड री-एंट्री की संभावना पर चर्चा की थी. हालांकि इसके सच होने के लिए हमने दो महीने का इंतजार किया. कहानी को आगे बढ़ना था और इंतजार करने का कोई सेंस नहीं बनता. राजन सर का भी मानना है कि मेरा कुछ बड़ा करने का वक्त आ गया है. अभी के लिए अनुज का चैप्टर बंद हो गया है, लेकिन मैं इसे अल्पविराम के रूप में देखता हूं. अगर कहानी की मांग होगी और मेरा शेड्यूल होगा तो मैं वापस आकर खुश होऊंगा.”

गौरव खन्ना ने कही ये बात

गौरव खन्ना ने आगे कहा, ”अनुज का किरदार तीन महीने के लिए आया था और वह एक कैमियो था. हालांकि ये तीन साल तक चला. इस तरह का प्यार पाना रेयर है और मैं अपने फैंस को इसके लिए थैंक्यू कहना चाहता हूं. शो छोड़ने पर एक्टर ने कहा, आगे बढ़ना आसान नहीं होता, लेकिन लाइफ पन्ने पलटने का और नये चैप्टर्स को अपनाने का नाम है. अडॉप्ट करना जरूरी है और आगे बढ़ना भी.” बता दें कि अनुज और अनुपमा की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है.

Also Read- Anupama: अनुज की बेटी बा को मारेगी थप्पड़, राही को होगा अपनी गलती का अहसास, अनु के ना होने पर लीला लेगी बड़ी फैसला

Also Read- Anupama के सेट पर मौत की खबर पर प्रेम ने तोड़ी चुप्पी, शिवम खजूरिया बोले- मैंने इस बारे में कुछ…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें