Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब इम्प्रेस करती है. हाल ही में शो में बड़ा उलटफेर हुआ. जहां राही की भूमिका निभाने वाली अलीशा परवीन को रातों-रात शो बाहर कर दिया गया. उनका जाना काफी शॉकिंग था. उनकी जगह अद्रिजा रॉय ने ले ली है. सोशल मीडिया पर नेटिजन्स नई राही की एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइये जानते हैं कब वह आएंगी.
अनुपमा में कैसे होगी अद्रिजा रॉय की एंट्री
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार अद्रिजा रॉय ने सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी है. उनकी धमाकेदार एंट्री एक डांस सीक्वल के जरिए होगी. वह एक मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्ति के सामने परफॉर्म करती नजर आएंगी. उनके साथ प्रेम की भूमिका निभाने वाले शिवम खजूरिया भी होंगे. नेटिजन्स को इस डांस सीक्वेंस के माध्यम से उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
अद्रिजा रॉय और शिवम खजूरिया की फोटो हुई थी वायरल
इससे पहले अनुपमा के सेट से अद्रिजा रॉय और शिवम खजूरिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जहां एक्ट्रेस रेड कलर की साड़ी में दिखाई दी थी. कुछ नेटिजन्स को उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी पसंद आई तो कुछ को अद्रिजा इस रोल के लिए फिट नहीं लगीं. अनुपमा से बाहर होने के बाद अलीशा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ. यह मेरे लिए भी चौंकाने वाला था, लेकिन राही/आध्या को प्यार करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है. हालांकि दर्शकों ने मुझे काफी प्यार दिया.
यह भी पढ़ें- Anupama: रूपाली गांगुली की वजह से शो से निकाले जाने पर अलीशा परवीन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हो सकता है…
यह भी पढ़ें- Anupama: नयी राही बनने पर अद्रिजा रॉय ने तोड़ी चुप्पी, अलीशा परवीन को रिप्लेस करने पर कहा- ये नंबर वन शो…