Anupama Spoiler Alert : सीरियल अनुपमा (Anupama) में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है, जो दर्शकों को चौंका देगा. अनुपमा ने तलाक के बाद अपनी लड़ाई अकेले ही लड़ने की ठान ली है. उसने अपनी बीमारी को लेकर भी अद्वैत को मना कर दिया है कि उनके परिवार को कुछ भी बताए. इधर समर और नंदिनी की सगाई होने जा रही है.
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बा को सगाई में जाने के लिए उन्हें पूरा परिवार मनाता है और आखिरकार वो मान जाती है. सगाई में वनराज अद्वैत को अनुपमा से बात करते हुए देख, जेलस फील करने लगता है. जिसके बाद वो उसे अनुपमा के पास से लेकर चला जाता है. अनुपमा समर- नंदिनी के लिए एक कविता सुनाती है.
सगाई में सब कोई खूब मस्ती करते है और अनुपमा डांस करते है सबके साथ मिलकर. अद्वैत उसके डांस का वीडियो बनाने लगता है और ये देखकर वनराज को काफी गुस्सा आने लगता है. नंदिनी अपने मन की बात बताने के लिए काफी परेशान होती है औऱ वो जाकर अनुपमा से कहती है.
Also Read: गीता कपूर से लेकर सपना चौधरी तक, शादी से पहले इन हसीनाओं को सिंदूर लगाए देख हैरान हो गए थे फैंस
नंदिनी अनुपमा के सामने अपना राज खोलती है और कहती है कि यूएस में उसका एक्सीटेंड हुआ था, जिसकी वजह से उसका यूटरस निकालना पड़ा था. इस कारण वो कभी मां नहीं बन सकती है. अनुपमा ये बात सुनकर पहले थोड़ा चौंक जाती है, लेकिन फिर कहती है कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. लेकिन दोनों की बात बा सुन लेती है और जाकर सारे घरवालों का बता देती है.
पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा ये देखकर घबरा जाती है और वहां आकर वनराज की मदद करती है. वनराज उसपर नाराज हो जाता है और कहता है कि तुम मेरी पत्नी नहीं हो तो पत्नी बनने का नाटक क्यों कर रही हो. अनुपमा कहती है, आपने कहा था तलाक के बाद कुछ नहीं बदलेगा, लेकिन अब क्या हो रहा है. साथ ही वो सगाई पर ध्यान देने के लिए कहती है.