20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: माही की लवस्टोरी रह गई अधूरी, प्रेम ने सबके सामने राही संग अपने प्यार का किया इजहार

Anupama Twist: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाले हैं, क्योंकि माही को आखिरकार पता चल जाता है कि प्रेम उससे नहीं बल्कि राही से प्यार करता है.

Anupama Twist: रूपाली गांगुली, शिवम खजुरिया स्टारर शो अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो की लेटेस्ट कहानी में प्रेम की लवस्टोरी दिखाई जा रही है. जहां प्रेम राही को बताता है कि वह उससे प्यार करता है. हालांकि राही मना कर देती है. इधर माही भी मन ही मन प्रेम के लिए फील करती है और वह अनु से अपने दिल की बात कहती है. राही यह सब सुन लेती है और पीछे हटने का फैसला करती है.

प्रेम के बारे में माही को पता चली बड़ी सच्चाई

राही, माही की खुशी के लिए अपने प्यार का बलिदान देती है. हालांकि प्रेम को एहसास होता है कि राही भी उससे प्यार करती है, बस बता नहीं पा रही. इधर अनु को प्रेम पर शक होता है, क्योंकि वह प्रार्थना के साथ कुछ बात करता है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. जब माही को पता चलेगा कि प्रेम उससे नहीं बल्कि राही से प्यार करता है. यह सब तक होगा, जब परिवार के सभी लोग गरबा का आनंद ले रहे होंगे. जश्न के बीच, प्रेम स्वीकार करेगा कि उसका प्यार कोई और नहीं बल्कि राही है. माही का दिल बुरी तरह टूट जाता है. क्या शाह परिवार राही और प्रेम के लिए प्यार को स्वीकार करेगा, या फिर अनुपमा को एक बार फिर अग्नि परीक्षा देना होगा.

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हुआ खास

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि पाखी और लीला एक गेम खेलते हैं, जिसमें पाखी जीत जाती हैं. अंश पाखी को इनाम मांगने के लिए प्रोत्साहित करता है. हालांकि, लीला ने अपने आशीर्वाद के अलावा कुछ भी देने से इनकार कर दिया. हालांकि पाखी ने हिम्मत करके अपनी दादी से सोना और प्रोपर्टी मांगती है. तीसरे राउंड में डॉली और अंश ने जीत का दावा किया. उत्साह से भरकर, डॉली ने अंश से उसे खरीदारी के लिए ले जाने के लिए कहा, ताकि वह मीनू के लिए कुछ खास चुन सके. बाद में, इशानी और परी ने अपना राउंड जीत लिया और इशानी ने खेल-खेल में परी को एक बैकलेस ड्रेस डिजाइन करने की चुनौती दी.

यह भी पढ़ें- Anupama: नई राही ने अलीशा परवीन को अचानक शो से बाहर निकाले जाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- किसने अच्छा…

यह भी पढ़ें- Anupama: राही को सता रही इस शख्स की याद, प्रेम के अतीत का सच आने लगा अनुपमा के सामने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें