11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: अनु की जिंदगी में इस नए शख्स की होगी एंट्री, प्रेम के अतीत का खुलेगा बड़ा राज

Anupama Twist: सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में प्रेम की मां की एंट्री होगी. वह भगवान से मन्नत मांगने के लिए मंदिर में आती है. जल्द ही सीरियल में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.

Anupama Twist: रूपाली गांगुली, अद्रिजा रॉय, शिवम खजुरिया और स्प्रेहा चटर्जी स्टारर शो अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि माही और प्रेम की सगाई हो रही होती है. डांस के दौरान राही पर एक मुसीबत आती है. ऐसे में प्रेम अपनी जान की परवाह किए बिना दौड़ता है और राही को बचा लेता है. राही कहती है कि उसने ऐसा क्यों किया. जिसपर प्रेम भावनाओं में बहकर अपने प्यार का इजहार करता है. वह कहता है कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और तुम्हें अगर कुछ हो जाता तो मैं भी मर जाता. इन बातों को सुनकर पूरा शाह परिवार शॉक्ड हो जाता है और माही का दिल टूट जाता है.

मंदिर में भंडारा करती है अनुपमा

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा राही को मंदिर चलने के लिए कहती है. वह बेसहारा लोगों के लिए एक भंडारा आयोजित करती है. वह कहती है कि मकर संक्रांति के अवसर पर लोग दूर-दूर से भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. उनका मानना है कि ऐसे शुभ दिनों में उनकी मन्नत पूरी होती है. मंदिर में अनुपमा, राही की मदद से भंडारा शुरू करती है और लोगों को खाना खिलाती है. वहां मौजूद लोगों में से एक ने कहा कि जब भी अनु भंडारा करती है, तो भीड़ काफी लंबी हो जाती है. जिसपर राही कहती है कि उसकी मां को इसलिए तो अन्नदाता कहा जाता है.

प्रेम की मां की होती है एंट्री

इस बीच, प्रेम की मां कई बॉडीगार्ड के साथ मंदिर में एंटर करती है. वह नंगे पैर कार से बाहर निकलती है, जिससे एक गार्ड उन्हें रास्ते में पत्थर होने की बात कहता है. वह जवाब देते हुए कहती है कि एक मां अपने खोए हुए बेटे के लिए ब्रह्मांड की मां से आशीर्वाद मांगने आई है और वह अपने बेटे को वापस पाने के लिए कोयले तक पर चल सकती है.

अनुपमा के पास आएगी प्रेम की मां की चुनरी

जैसे ही प्रेम की मां अपने सिर पर प्रसाद से भरी टोकरी रखकर मंदिर की ओर बढ़ती है, टोकरी से लाल चुनरी उड़ जाती है और अनुपमा के ऊपर गिर जाती है. चुनरी और उसमें धागा देखकर अनु सोचती है कि यह किसी मां की होगी. वह इसे वापस करने का फैसला करती है. जैसे ही अनुपमा महिला के पास जाने लगती है. अचानक वहां प्रेम आ जाता है. क्या इसी मंदिर में मां बेटे का मिलन होगा, या फिर कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट आएगा.

यह भी पढ़ें- Anupama: शिवम खजूरिया ने शो में काम करने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- स्क्रीन शेयर करना…

यह भी पढ़ें- Anupama: प्रेम- राही की होगी शादी, वेडिंग की पहली तसवीर आई सामने, एक-दूसरे की आंखों में खोए दिखे दोनों

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें