13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: सालोनी का सच ऐसे आएगा परिवार के सामने, फाइनली प्रेम कह देगा राही से दिल की बात

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि सालोनी की सच्चाई सबके सामने आ जाती है. सालोनी, अंश पर गंभीर आरोप लगाती है. अनु उसे थप्पड़ मारती है.

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही जागती है और अनु को अपने बगल में नहीं देखती. उसे लगता है कि अनु ऑर्डर चेक करने गई होगी. दूसरी तरफ अंश, सालोनी को बा के गहने चुराकर देता है और उसे जल्दी से जाने के लिए कहता है. जाते वक्त सलोनी का बैग गिर जाता है और राही उसमें गहने देख लेती है. राही, सालोनी को पकड़ लेती है और उसे चोरी के लिए ताना मारती है.

सालोनी का सच आएगा परिवार वालों के सामने

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनु किचन में होती है और तभी चोर उसपर हमला करते है. प्रेम बीच में आ जाता है. राही भी वहां आ जाती है और एक चोर राही को चाकू से धमकाता है. अनु उस चोर से राही को कुछ नहीं करने के लिए कहती है. प्रेम को गुस्सा आ जाता है और वह चोरों पर हमला कर देता है. ऐसे में प्रेम को चोट लग जाती है. दूसरी तरफ राही बताती है कि चोर सलोनी के साथी थे. दबाव में आकर अंश सलोनी से मिलने की बात कबूल करता है और अनुपमा को सॉरी कहता है. सलोनी, अंश पर छेड़छाड़ का आरोप लगाती है और अनु उस थप्पड़ मारती है.

प्रेम करेगा राही से अपने प्यार का इजहार

राही प्रेम के कमरे में उसकी पट्टी बदलने के लिए उसके कमरे में आती है. प्रेम कबूल करता है कि वह उसे चोट लगते नहीं देख सकता. प्रेम उसे अपने साथ ऑर्डर डिलीवरी के लिए साथ में चलने के लिए कहता है. अगली सुबह प्रेम, राही से अपने प्यार का इजहार करता है. हालांकि ये एक सपना होता है. माही, प्रेम के साथ ऑर्डर डिलीवरी के लिए उसके साथ जाने की जिद करती है. राही आती है और कहती है वह उसके साथ जाकर सारा काम मैनेज कर लेगी.

Also Read- Anupama: शाह हाउस लौटी अनुपमा, जिग्ना ने लगाया राही पर ये आरोप, माही को लग रहा इस बात का डर

Also Read- Anupama: अधूरी रह गई अनुपमा-अनुज की लव स्टोरी, गौरव खन्ना ने शो को कहा अलविदा, कहा- अनुज का चैप्टर बंद हो गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें