Anupama: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे का सीरियल अनुपमा में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा अपनी प्राइज मनी से स्पाइस एंड चटनी रेस्तरां को दोबारा खरीद लेती है और उसे यशदीप को दे देती है. यशदीप फाइनली अपने दिल की बात अनुपमा से कह देगी. अनु उसकी बातें सुनकर हैरान हो जाएगी और उसके प्रप्रोजल का जवाब देगी. वो सिर्फ दोस्ती रखने की बात यशदीप से कहेगी. हालांकि यशदीप उसका बात मान जाएगा.
यशदीप को हो गया है अनुपमा से प्यार
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, श्रुति, अनुज और आध्या को स्पाइस एंड चटनी के दोबारा से उद्घाटन के लिए इनवाइट करती है. आध्या जाने से मना कर देती है और श्रुति और अनुज आते हैं. अनु स्पाइस एंड चटनी के दोबारा खुलने से काफी खुश है. मीडिया अनु से बात करती है और कहती है कि इस सफलता उसके अलावा बीजी, यशदीप भी हकदार है. वहीं, अनुज को रिंग दिख जाती है, जिसे लेकर यशदीप, अनुपमा उसे प्रप्रोज करने वाला होता है. यशदीप, अनुज को बातात है कि वो अनु से प्यार करता है. अनुज ये सुनकर काफी दुखी होता है, लेकिन ये बात स्वीकार कर लेता है कि उसका अब अनु पर कोई हक नहीं है.
Anupama: तोशू के शो छोड़ने पर अनुपमा का छलका दर्द, आशीष मेहरोत्रा बोले- आखिरी दिन आंखों में आंसू…
अनुपमा ने अनुज पर जताया हक
अनुज, अनुपमा को बधाई देता है और उसे एक छोटी से कविता सुनाता है. इस कविता का मतलब होता है कि वो नयी शुरूआत करने के लिए आजाद है. यशदीप, अनुज को अनु द्वारा बनाई गई एख मिठाई खाकर जाने के लिए कहता है. दरसअल, जो मिठाई अनु ने बनाई होती है, वो अनुज का फेवरेट होता है. अनुज इस मिठाई को चार से पांच लेता है, अनु उसे टोक देती है. अनुपमा उसे ज्यादा मिठाई खाने नहीं कहती क्योंकि उसमें शुगर बहुत ज्यादा होता है. उससे उसकी तबीयत खराब हो सकती है. श्रुति ये देखकर शॉक्ड हो जाती है कि कैसे अनुपमा का अनुज पर अभी भी अनकहा अधिकार है.