arista mehta कई टेलीविजन शो और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें नाईट मैनेजर और शर्मा जी की बेटी खासा सुर्खियां बटोर चुकी है.इनदिनों वह सोनी लिव के शो पहला प्यार को लेकर खबरों में हैं.इस सीरीज में अरिस्ता बिहारी गर्ल नंदिनी सिन्हा की भूमिका में हैं.इस किरदार से जुड़ी तैयारी, चुनौतियों और करियर पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत
नंदिनी सिन्हा को प्ले करने के लिए आपकी तैयारी क्या थी ?
नंदिनी सिन्हा पटना की रहने वाली है. ऐसे में मुझे उसकी भाषा पर थोड़ा काम करना पड़ा. जैसे वह बोलते हुए मैं नहीं हम बोलती है.जबकि मेरी बोलचाल की भाषा मेंमैं का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है तो शूटिंग के वक्त अपने डायलॉग बोलते हुए मुझे इसका खास ख्याल रखना पड़ता था.कुछ दिनों की शूटिंग के बाद फिर इसकी आदत हो गयी.
नंदिनी की भूमिका से आप किस तरह से जुड़ाव महसूस करती हैं ?
नंदिनी बहुत ही केयरिंग लड़की है. वह बहुत ही सबकी केयर करती है.उसको जानवरों से लगाव है. वह पढ़ने में भी बहुत तेज है.उसको डॉक्टर बनना है. हम दोनों के बीच में समानता की बात की जाए तो मैं मेरी और नंदिनी की उम्र एक ही है और मुझे भी जानवरों से बहुत लगाव है.(हंसते हुए )पढ़ने में मैं नंदिनी की तरह तेज नहीं हुई है.
अपने को एक्टर मुरली राव के साथ शूटिंग का अनुभव कैसा था ?
वह बहुत ही अच्छा एक्टर हैं.पूरी तैयारी के साथ आता था, जबकि मैं कई बार सेट पर आकर अपनी लाइन्स की रिहर्सल करती थी.एक एक्टर के तौर पर आप उससे बहुत सीख सकते हैं.
यह आपका पहला शो है जिसका आप चेहरा हो, तो ज्यादा प्रेशर है?
हां प्रेशर तो है.बहुत मेहनत की है.सिर्फ मेरी ही नहीं पूरी टीम की मेहनत है. वैसे शो की कहानी बहुत ही प्यारी सी है मुझे लगता है.यह सभी को कनेक्ट करेगा.
शो की कहानी का बैकड्रॉप पटना है , क्या वहां शूटिंग हुई है ?
हां पटना में भी 8 से 10 दिन का शूट था. हमारा ज्यादातर शूट आउटडोर था और हमने अप्रैल महीने में शूटिंग की थी. इतनी ज्यादा गर्मी थी कि बहुत लोग बीमार भी पड़ गए थे.मेरा को एक्टर मुरली राव भी बीमार हुआ था इतनी गर्मी में पटना सिटी को एक्सप्लोर करना बहुत ही मुश्किल था.हेक्टिक शूटिंग शेड्यूल भी था, इसलिए जिस दिन हमारा पैकअप जल्दी हो जाता था . मैं होटल जाकर सोना पसंद करती थी क्योंकि हेक्टिक शेड्यूल की वजह से नींद पूरी नहीं हो पा रही थी.
यह रोमांटिक शो है ,आपकी सबसे पसंदीदा लव स्टोरी फिल्म और एक्टर कौन सा रहा है?
कुछ कुछ होता है और सनम तेरी कसम मेरी पसंदीदा रोमांटिक फिल्में हैं. रोमांटिक हीरो की बात की जाएगी तो मुझे लगता है कि शाहरुख सर के अलावा और कोई नाम नहीं हो सकता है.
अपने बैकग्राउंड के बारे में कुछ बताइये ?
मैं शिमला से हूं. छह साल पहले पापा की बिजनेस की वजह से मेरा परिवार मुंबई शिफ्ट हुआ.एक्टिंग बस हो गया. मैंने प्लान नहीं किया था.बस होता चला गया. मम्मी ने एक एड फिल्म वैसे डॉक्टर हुए इंजीनियर बनने का मेरा सपना नहीं था. पढाई में मैं औसत रही हूं.हालांकि पापा ने यह शर्त रखी है कि मैं अपना ग्रेजुएशन पूरा कर करूंगी . चाहे कुछ भी हो जाए पढाई नहीं छोडूंगी,तो होम स्कूल के जरिये मैं फिलहाल अपनी पढाई भी कर रही हूं.रेगुलर कॉलेज नहीं कर सकती हूं क्योंकि अटेंडेंस की दिक्कत होती है.दसवीं के बोर्ड के एग्जाम में भी अटेंडेंस की दिक्कत हुई थी ,जिसके बाद हमने होम स्कूल के जरिये ही आगे की पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया.
प्रसिद्धि का एहसास कब हुआ था ?
नाईट मैनेजर में पहली बार मुझे वो खास होने का एहसास करवाया था.उस शो के बाद मेरे होमटाउन शिमला से भी मुझे बहुत सारे फ़ोन आये थे.मेरी नानी तो इस बात को लेकर परेशान थी कि मुझे चोट तो नहीं लगी थी, क्योंकि मेरी मौत के सीन में मुझे बहुत ऊंचाई से फेंका गया था.
आप दस साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं, क्या कुछ मिस भी करती हैं ?
शुरुआत में शूटिंग की वजह से मैं अपने दोस्तों की बर्थ डे पार्टी को मिस कर देती थी क्योंकि मेरा शूट रहता था , तो बहुत बुरा लगता था.उन लोगों के साथ खेलने भी नहीं जा पाती थी फिर समझ आया कि सबको सबकुछ नहीं मिलता है.एक्टिंग मेरा करियर है , तो मुझे इस पर फोकस करना होगा.
इस छोटी उम्र में आप रिजेक्शन्स से कैसे डील करती हैं ?
मैं लकी रही हूं कि मुझे बहुत कम ही रिजेक्शन मिला है.वैसे मेरी मां और मेरा अप्रोच पहले दिन के ऑडिशन से लेकर अब तक यही सोच रही है कि हुआ तो हुआ नहीं हुआ तो नहीं हुआ.अपनी पढाई को पूरा करने के बाद मैं एक्टिंग का कोर्स करने की सोच रही हूं
आने वाले प्रोजेक्ट्स
एक वेब सीरीज में काम कर रही हूं , लेकिन उसके बारे में फिलहाल ज्यादा नहीं बता पाऊंगी .