18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्जुन कपूर ने गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को किया ट्रोल, कहा- सोते हुए भी तुम हंसती हो, वाह!

मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक अपने दोस्तों के साथ एक तसवीर शेयर की, जिसमें वो सोते हुए हंस रही है. इस दौरान अर्जुन कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका के तसवीर पर कमेंट करते हुए उनकी खूब खिंचाई की.

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक अपने दोस्तों के साथ एक तसवीर शेयर की, जिसमें वो सोते हुए हंस रही है. इस दौरान अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका के तसवीर पर कमेंट करते हुए उनकी खूब खिंचाई की. उनके इस कमेंट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे है.

दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने एक कोलाज शेयर किया, जिसमें उनके सारे दोस्त सो रहे है. इसमें करीना कपूर खान पाउट करती नजर आ रही है. वहीं, करीना की एक दोस्त मलिका भट्ट मेकअप के साथ सोती दिखाई दे रही है. यह तसवीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

मलाइका अरोड़ा को इस फोटो में देखकर अर्जुन कपूर खुद को रोक नहीं पाए और एक्ट्रेस को ट्रोल करते नजर आए. अर्जुन कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, लेकिन तुम सोते हुए हंस रही हो, अरे वाह. वहीं, इसके जवाब में मलाइका अरोड़ा ने लिखा, अर्जुन कपूर तुम जानते हो कि मैं अपनी नींद में भी हंसती हूं.

बता दें कि मलाइका अरोड़ा कोरोना वायरस के कारण इस समय अपने बेटे अरहान और डॉगी कैस्पर के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. उन्होंने इससे पहले भी कैस्पर के साथ अपनी तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

वहीं, एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पालतू डॉगी ‘मैक्स’ की खूबियां बताते हुए ये कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार भी आपसे इसकी तरह ही व्यवहार करने की उम्मीद रख रही है.

इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘यह मैक्स है. वो अपने सिवाय किसी की नहीं सुनता है. वो तब तक हिलता भी नहीं है जब तक कि वो ना चाहे या जरूरत ना हो. वो बाहर निकलने को लेकर जरा भी दबाव महसूस नहीं करता और बाहर सिर्फ कूल दिखने के लिए निकलता है. उसे घर में रहकर मस्ती मारना पसंद है. वो बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि आपके देश की सरकार फिलहाल आपसे होने की उम्मीद कर रही है. चलो सभी मैक्स की तरह बन जाते हैं.’

बता दें कि देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों के लिए देश को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. उन्होंने सभी से अपील किया है कि सब अपने घरों में ही रहें और बाहर ना निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें