24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asha Bhosle Birthday: जब अपनी ही बहन की दुश्मन बन गई थीं आशा ताई, जानिए आखिर क्या थी वजह

आशा भोसले और लता मंगेशकर के बीच शादी और म्यूजिक कॉम्पिटिशन ने उनके रिश्ते में दूरियां पैदा कीं, लेकिन बाद में फैमिली के प्यार ने उन्हें फिर से जोड़ा.

बचपन में थी जबरदस्त बॉन्डिंग, फिर कैसे आ गई दूरियां?

Asha Bhosle Birthday: आशा भोसले, जिनको हम सब प्यार से आशा ताई कहते हैं, का म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक लंबा और कमाल का सफर रहा है. उनके नाम 12,000 से भी ज्यादा गाने हैं, लेकिन उनकी आवाज़ जितनी फेमस है, उतना ही फेमस है उनकी और उनकी बहन लता मंगेशकर के बीच का कोल्ड वॉर. सुनने में अजीब लगता है, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब ये दोनों बहनें, जो बचपन में एक-दूसरे के बिना नहीं रहती थीं, कई सालों तक एक-दूसरे से बात तक नहीं करती थीं.

बड़ी बहन लता को था छोटी बहन से प्रॉब्लम

लता मंगेशकर ने बहुत छोटी उम्र में अपने परिवार की ज़िम्मेदारी उठा ली थी. वो सिर्फ 14 साल की थीं जब उन्होंने काम करना शुरू किया, और वो चाहती थीं कि आशा भी लाइफ में सीरियस हों. लेकिन आशा ताई का तो अंदाज ही अलग था, उन्होंने 16 साल की उम्र में अपने से 31 साल बड़े गणपत राव भोसले के साथ भागकर शादी कर ली. और यहीं से दोनों बहनों के बीच प्रॉब्लम शुरू हो गई.

Asha Bhosle Birthday
Asha bhosle birthday

लता दीदी इस शादी से खुश नहीं थीं, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि गणपत राव ने आशा को हमारे घर आने से मना कर दिया और हमें मिलने से भी रोक दिया. इस वजह से बहनों के बीच काफी सालों तक कड़वाहट रही.

म्यूजिक भी हुआ कॉम्पिटिशन

आशा ताई जब स्ट्रगल कर रही थीं, तब तक लता मंगेशकर इंडस्ट्री की क्वीन बन चुकी थीं. यहां तक कि ओ. पी. नैय्यर जैसे बड़े म्यूजिक डायरेक्टर ने लता के बिहेवियर से नाराज होकर उनके साथ काम करना बंद कर दिया था और सिर्फ आशा ताई के लिए गाने बनाए. इस वजह से दोनों बहनों के बीच प्रोफेशनल कॉम्पिटिशन भी बढ़ गया था.

Asha- Lata Reunion
Asha- lata reunion

फिल्म साज पर क्या बोलीं आशा ताई?

इस लड़ाई पर 1998 में आई फिल्म साज भी बनाई गई, जिसे कहा जाता है कि ये दोनों बहनों की लाइफ से इंस्पायर्ड है. जब आशा ताई से इस पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, दो बहनों की लड़ाई को लेकर 3 घंटे की फिल्म बनाना टाइम वेस्ट है. 

आखिरकार फैमिली ने किया दोनों को रियूनाइट

हालांकि, जितनी भी लड़ाइयां हुईं, फैमिली का प्यार हमेशा बना रहा. कई सालों की दूरी के बाद दोनों बहनें फिर से करीब आ गईं, जब उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने म्यूजिक इंडस्ट्री में योगदान देने वालों को अवॉर्ड देना शुरू किया. पहले साल लता मंगेशकर को अवॉर्ड मिला और अगले साल जब आशा ताई को अवॉर्ड मिला, तो लता दीदी ने खुद उन्हें सम्मानित किया. उस वक्त आशा ताई ने कहा, ये अवॉर्ड मेरे भाई के नाम पर है और मेरी बड़ी बहन ने मुझे दिया है, ये दुनिया के किसी भी अवॉर्ड से ज्यादा कीमती है.

मंगेशकर सिस्टर्स: लेजेंड्स ऑफ म्यूजिक

आशा ताई खुद कहती हैं, मंगेशकर जैसा कोई नहीं है. लता मंगेशकर और आशा भोसले बेस्ट हैं, इसमें कोई शक नहीं. 

आशा भोसले जी म्यूजिक की दुनिया की लीजेंड है उन्होंने बॉलीवुड और म्यूजिक की दुनिया को कई हिट्स दिए है, आज उनके जन्मदिन पर प्रभात खबर की पूरी टीम उन्हें बधाई देती है और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है.

Also read:आशा भोसले को इस बात का आज भी है अफसोस, 90वें जन्मदिन पर अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से किए शेयर

Also read:सिंगिंग ही नहीं, एक्टिंग भी कर चुकी हैं आशा भोंसले, जानें किस फिल्म में किया था काम

Also read:आशा भोंसले डांसर भी बहुत अच्छी हैं, मेरे साथ उन्होंने जुगलबंदी की है… विश्वजीत चटर्जी ने बताया ये किस्सा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें