17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aap Jaisa Koi Song: मलाइका अरोड़ा के ठुमकों पर आयुष्मान खुराना हुए फिदा, सॉन्ग ‘आप जैसा कोई’ रिलीज, VIDEO

फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का नया गाना 'आप जैसा कोई' आज रिलीज हो गया है. गाने में मलाइका अरोड़ा और आयुष्मान खुराना साथ में कमाल का डांस करते दिख रहे है.

Aap Jaisa Koi Song out: आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) को लेकर चर्चा में है. हाल ही में नोरा फतेही के साथ उनका गाना जेड़ा नशा रिलीज हुआ था. आज फिल्म का आइटम ‘आप जैसा कोई’ (Aap Jaisa Koi Song) कोई रिलीज हो गया है. इसमें मलाइका अरोड़ा और आयुष्मान साथ में दिख रहे है. मलाइका गाने में काफी ग्लैमरस लग रही है. उनके डांस मूव्स कमाल के लग रहे है. जिस अदा से वो डांस कर रही है वो देखने लायक है. ‘आप जैसा कोई’ सॉन्ग को रिक्रिएट किया गया है और इसे जेहरा एसके और अल्तमश एफपी ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि ये गाना फिल्म ‘कुर्बानी’ का है.

Aap Jaisa Koi Song out: Ayushmann Khurrana is in discussion these days about his upcoming film ‘An Action Hero’. Recently his song Jeda Nasha was released with Nora Fatehi. Today the item song of the film ‘Aap Jaisa Koi’ has been released. Malaika Arora and Ayushmann are seen together in this. Malaika is looking very glamorous in the song. His dance moves are looking amazing. The style with which she is dancing is worth watching. The song ‘Aap Jaisa Koi’ has been recreated and sung by Zehra SK and Altamash FP. Please tell that this song is from the film ‘Qurbani’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें