11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan Review: बड़े मियां छोटे मियां का पहला रिव्यू आया सामने, जानें दर्शकों को कैसी लगी अक्षय-टाइगर की फिल्म

Bade Miyan Chote Miyan Review: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' आज ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फैंस मूवी को बेहतरीन हिंदी एक्शन फिल्मों में से एक कह रहे हैं. यहां जानिए दर्शकों को कैसी लगी फिल्म...

Bade Miyan Chote Miyan Review: महीनों के इंतजार के बाद, फैंस को आखिरकार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म, बड़े मियां छोटे मियां, आज 11 अप्रैल से सिनेमाघरों में देखने को मिली. यह ईद के मौके पर रिलीज हुई है और फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स मूवी को काफी अच्छा रिव्यू दे रहे हैं. सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइनें दिख रही हैं, वहीं थियेटर के अंदर हर एक्शन सीन पर सभी तालियां बजा रहे हैं और गानों पर जमकर डांस कर रहे हैं. अक्षय कुमार के फैंस की शोर-गुल से ऐसा लग रहा है कि सभी को मूवी पसंद आ रही है. कुछ एक्स यूजर्स ने फिल्म को ‘पैसा वसूल’ कह रहे हैं. अगर आप भी बड़े मियां छोटे मियां देखना का प्लान कर रहे हैं. तो यहां पढें रिव्यू…


दर्शकों को पसंद आ रही है बड़े मियां छोटे मियां
बड़े मियां छोटे मियां एक्शन सीन्स से भरा हुआ है, हर फ्रेम के बाद जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं. अब फिल्म देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “अक्षय पाजी की फिल्म अभी देख रहा हूं… साल की मेरी सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म बड़े मियां छोटे मियां आईमैक्स 3डी में…हर एक सीन देखकर मजा आ रहा है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “बड़े मियां छोटे मियां स्वैग.. साल की सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर होगी ये, क्योंकि एक खिलाड़ी सबपर भारी हो गया है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”3 मेगा एक्शन ब्लॉक और हॉलीवुड स्तर की बाइक चेज सीन के साथ बेस्ट स्तर का पहला भाग… वन टेक कॉरिडोर फाइट, बिरयानी डायलॉग, टनल एंट्री और राजू पोज – विंटेज #अक्षय कुमार. धन्यवाद@अलीअब्बासजफर.”

यहां पढ़ें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म
अक्षय कुमार की फिल्म देखकर एक एक्स यूजर ने लिखा, “## बड़े मियां छोटे मियां बॉलीवुड एक्शन के लिए एक नॉकआउट पंच! #बड़े मियां छोटे मियां की रिव्यू अभी जारी 4.5/5… फिल्म एक सिनेमाई तमाशा है, जो आपको हैरान कर देगा! यह एक्शन-कॉमेडी पावरहाउस बॉलीवुड एक्शन को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाता है.” एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, “एक्शन, एक्शन और अधिक धमाकेदार एक्शन! बीजीएम अगला स्तर है! सब कुछ भव्य, स्टाइलिश और अच्छा दिखने वाला है. यह आपकी व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है कि आपको यह शैली पसंद है या नहीं. पृथ्वीराज सुकुमारन ने शो चुरा लिया.”


बड़े मियां छोटे मियां के बारे में
यह फिल्म सिनेमाघरों में ईद 2024 पर रिलीज हुई. मुंबई, लंदन, अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन सहित विभिन्न मनोरम स्थानों पर फिल्माई गई यह फिल्म दर्शकों को एक शानदार सीन पेश करने का वादा करती है. वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित, फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन एक दिलचस्प नेगेटिव रोल में हैं, उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं.

Also Read- Bade Miyan Chote Miyan या फिर Maidaan… बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म मारेगी बाजी, यहां जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें