Bajrangi Bhaijaan 2: सलमान खान, हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान साल 2018 की बड़ी हिट रही. यह अब तक की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और चौथी सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली हिंदी फिल्म के रूप में जानी जाती है. ये एक दयालु व्यक्ति बजरंगी की कहानी है, जो एक मूक पाकिस्तानी लड़की को उसके परिवार से मिलाने में मदद करता है.
क्यों सलमान खान संग कबीर की फिल्में होती है सुपरहिट
ट्यूबलाइट में आखिरी बार काम करने के बाद फैंस फिल्म निर्माता कबीर खान और सलमान खान के दोबारा साथ आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 2012 में ‘एक था टाइगर’ और 2015 में ‘बजरंगी भाईजान’ का निर्देशन करने वाले कबीर ने हाल ही में शेयर किया कि उनकी साथ की फिल्में इतनी सफल क्यों रही हैं. उन्होंने बताया कि वे भाग्यशाली हैं कि लोग उनकी बनाई कहानियों और कैरेक्टर से जुड़े हुए हैं. कबीर ने यह भी स्वीकार किया कि सलमान खान की पॉपुलैरिटी ने उनकी फिल्मों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
बजरंगी भाईजान को लेकर कबीर खान ने दिया क्या अपडेट
कई दिनों से मनोरंजन जगत में बजरंगी भाईजान के सीक्वल को लेकर चर्चा हो रही है. इसपर बात करते हुए कबीर खान ने अपना रुख स्पष्ट किया. उनका मानना है कि हर सफल फिल्म को सीक्वल की जरूरत नहीं होती. कबीर ने बताया कि उनकी हर हिट फिल्म के बाद लोगों ने सीक्वल बनाने का सुझाव दिया, चाहे वह न्यूयॉर्क हो, एक था टाइगर हो या बजरंगी भाईजान हो. हालांकि, उन्होंने कभी इसका पालन नहीं किया. उनका मानना है कि जब एक अच्छी कहानी पास में आएगी और वो करने योग्य होगा, तभी कुछ हो सकता है.
कब बनेगी कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का सीक्वल
कबीर ने ये भी बताया कि वह बजरंगी भाईजान का सीक्वल बनाने पर तभी विचार करेंगे जब ऐसी स्क्रिप्ट आएगी, जो कहानी को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त होगी. उन्होंने कहा कि फैसला सिर्फ पहली फिल्म की सफलता के आधार पर नहीं बल्कि नई कहानी की ताकत के आधार पर होना चाहिए. इस बीच, कबीर खान की आखिरी निर्देशित फिल्म चंदू चैंपियन थी.
Also Read- Bajrangi Bhaijaan 2 में फिर नजर आएंगे सलमान खान, डायरेक्टर कबीर खान ने कह दी बड़ी बात