फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
Banda Singh Chaudhary Trailer:अरशद वारसी और मेहर विज की नई फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. ट्रेलर में हमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद की कहानी दिखाई गई है. इसमें एक कम्युनिटी के अंदर का प्यार, वफादारी और संघर्ष को दिखाया गया है. ये फिल्म दर्शकों को इमोशन्स की एक जर्नी पर ले जाएगी, जहां दिल से जुड़ी चीजें और मुश्किल हालात में एकता की अहमियत दिखाई देगी.
फिल्म की कहानी क्या है?
इस फिल्म की कहानी उस समय की है जब भारत-पाक युद्ध के बाद समाज में काफी टेंशन थी. अरशद वारसी का किरदार इस स्टोरी का हीरो है, जो हालात के खिलाफ लड़ाई करता है लेकिन कभी भी अपनी हिम्मत नहीं खोता. मेहर विज का किरदार भी इस कहानी में बहुत स्ट्रॉन्ग है, जो प्यार और उम्मीद के लिए लड़ती है. फिल्म में आपको एक इमोशनल सफर पर जाने का मौका मिलेगा.
डायरेक्टर और प्रोडक्शन
फिल्म को डायरेक्ट किया है अभिषेक सक्सेना ने, जो पहले भी ‘पटियाला ड्रीम्ज़’ जैसी फिल्म बना चुके हैं. इस बार उन्होंने इतिहास को लेकर एक ऐसी कहानी पेश की है, जो दिल को छू जाएगी. वहीं, प्रोड्यूसर अरबाज़ खान और मनीष मिश्रा का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ एक स्टोरी नहीं है, बल्कि यह दिखाती है कि कैसे एक देश की एकता इसे कभी टूटने नहीं देती.
सोशल मीडिया पर फैंस की राय
ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद फैंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कुछ लोगों ने अरशद वारसी के किरदार की तारीफ की है तो कुछ ने फिल्म की इमोशनल स्टोरी को बहुत पसंद किया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे एक इमोशनल और इंस्पायरिंग फिल्म बता रहे हैं.
इमोशन्स और यूनिटी का परफेक्ट मिक्स
अरशद वारसी का कहना है कि यह फिल्म इंसानी जज्बात और हिम्मत को दिखाती है, खासकर तब जब लोग सबसे मुश्किल हालात से गुजर रहे होते हैं. वहीं, मेहर विज ने कहा कि यह स्टोरी बहुत ही पर्सनल है क्योंकि इसमें दिखाया गया है कि जब सब कुछ बिखर जाता है, तब भी प्यार और उम्मीद जिंदा रहती है.
फिल्म से क्या सीख सकते हैं?
अरबाज खान, जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, ने कहा कि ‘बंदा सिंह चौधरी’ सिर्फ एक संघर्ष की कहानी नहीं है, बल्कि यह दिखाती है कि कैसे एक देश अपनी एकता के दम पर आगे बढ़ता है. फिल्म आपको सोचना, महसूस करना और गर्व से भर देगी.
Also read:अरशद वारसी के प्रभास को जोकर कहने पर नाग अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- Arshad साहब को अपने शब्द…