Bastar: The Naxal Story OTT Release Date: बस्तर: द नक्सल स्टोरी 15 मार्च को सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर योद्धा के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म अदा शर्मा के निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल शाह सहित द केरल स्टोरी टीम को फिर से एकजुट करती है.
अगर अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो अब ये ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस मूवी की कहानी आपको जरूर अपने ओर आकर्षित करेगी.
बस्तर: द नक्सल स्टोरी अब जी5 प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है. 17 मई से, दर्शक हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में उपलब्ध इस मनोरंजक कथा में डूब सकते हैं.
फैंस बस्तर मूवी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, अदा शर्मा की ये फिल्म जरूर देखूंगा… एंटरटेनिंग है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, मस्ट वॉच फिल्म है… जरूर एंजॉय करुंगा.
इस फिल्म में आईपीएस अधिकारी नीरजा माधवन के रूप में अदा शर्मा दिखाई दे रही हैं. यह फिल्म भारतीय माओवादियों, जिन्हें नक्सली भी कहा जाता है, के बारे में है, जो कथित तौर पर हजारों मौतों के लिए जिम्मेदार थे.
विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशिन ए. शाह द्वारा सह-निर्मित, बस्तर: द नक्सल स्टोरी का निर्देशन निर्देशक सुदीप्तो सेन ने किया है.
बस्तर: द नक्सल स्टोरी 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कथित तौर पर 15 करोड़ से बनी यह राजनीतिक थ्रिलर दुनिया भर में 3.75 करोड़ कमाई की.
फिल्म में अदा शर्मा के अलावा इंदिरा तिवारी, विजय कृष्णा, शिल्पा शुक्ला, यशपाल शर्मा, सुब्रत दत्ता और राइमा सेन भी हैं. आप भी इसे ओटीटी पर जरूर एंजॉय करें.
Also Read- IMDb Highest Rated Web Series: इन वेब सीरीज को अब तक नहीं देखा तो क्या देखा, OTT पर जरूर करें एंजॉय