Best Pakistani Drama on YouTube: अगर आप भी अनुपमा और यह रिश्ता क्या कहलाता है… के ड्रामे देखकर हो चुके हैं बोर, तो आज हम आपको इनसे हटकर कुछ बेहतरीन पाकिस्तानी सीरियल्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपको सीरियल से प्यार हो जाएगा. खास बात यह है कि इन्हें देखने के लिए आपको कोई प्रीमियम नही लेना पड़ेगा बल्कि आप इसे यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन सीरियल्स के नाम.
सुनो चंदा
इंस्टाग्राम पर इन सीरियल्स की क्लिप इतनी ज्यादा चली कि लोग इस सीरियल को पूरा देखे बिना इसके फैन हो गए. यह सीरियल 2018 में रिलीज हुआ था. इस सीरियल की कहानी दो कजिंस अरसलान और अजिया की है, जो अपने दादा जी की आखरी इच्छा को पूरा करने के लिए एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाते हैं. इस सीरियल में दोनों की खट्टी मीठी केमिस्ट्री देखने को मिलती है. यह सीरियल आपको यूट्यूब पर मिल जायेगा.
मेरे पास तुम हो
साल 2019 का यह सीरियल ‘मेरे पास तुम हो’ पाकिस्तान का मशहूर सीरियल है. सीरियल की कहानी दानिश और मेहविश की है. जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. जहां एक तरफ दानिश अपनी पत्नी मेहविश और बेटे को अपनी दुनिया मानता है और एक साधारण जीवन जीना चाहता है. वहीं, दूसरी ओर मेहविश के सपने बड़े हैं, जिसे उसका पति पूरा नहीं कर पाता. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
Also Read पेट पकड़कर हसने पर मजबूर कर देंगी ये 5 वेब सीरीज, कैंपस डायरीज से लेकर हॉस्टल डेज तक…
तेरे बिन
तेरे बिन एक रोमांटिक पाकिस्तानी सीरियल है, जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा. इस सीरियल में किरदार मीरब और मुर्तसिम हैं, जो किन्हीं कारणों से एक दूसरे के साथ बंध जाते हैं. अपनी बिना मर्जी की इस शादी में वह इगो, लड़ाई और झगड़े जैसी कई परिस्थितियों का सामना करते हैं. यह सीरियल भी यूट्यूब पर आसानी से मिल जायेगा.
मेरे हमसफर
मेरे हमसफर साल 2021 में आया था. इस सीरियल की कहानी हाला नाम की मासूम और सीधी-साधी लड़की की है, जिसके पिता उसे अपने दादा के घर देते हैं. यहां उसके साथ उसकी ताई जान उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार करती है, जिसके कुछ वक्त बाद उसका चचेरा भाई हमजा, विदेश से लौटता है और हाला से शादी करता है और उसे हर वह चीज देता है, जिसकी हाला हकदार होती है.