मुंबई: कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ पूरे देश में बढ़ता जा रहा है. इससे बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसके तहत विदेश से आ रहे संदिग्ध यात्रियों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है. इसमें फेमस भजन गायक अनूप जलोटा (Anup Jalota) का नाम भी जुड़ गया है. उनके लंदन से लौटने के बाद उन्हें मेडिकल केयर की निगरानी में रखा गया है.
अनूप जलोटा ने खुद सोशल मीडिया से इसकी जानकारी दी है और अपनी फोटो भी शेयर की है. उन्होंने लिखा, ‘60 साल से अधिक उम्र के यात्रियों के स्वास्थ्य की देखरेख बीएमसी जिस तरह कर रही है, उससे मैं अभिभूत हूं. लंदन से मुंबई आने पर मुझे मिराज होटल ले जाया गया और मेरी जांच के लिए डॉक्टरों का एक दल भेजा गया. मैंने विमान से उतरे प्रत्येक यात्री से सहयोग करने और भारत में कोविड-19 का प्रसार रोकने के प्रयासों में मदद करने की अपील की.’ इसके अलावा उन्होंने एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह मास्क लगाए हुए हैं. उन्होंने ये ही पोस्ट फेसबुक पर भी शेयर किया है.
I am in awe with the Medical Care offered by BMC for passengers who are 60+. I was taken to Hotel Mirage as I landed MUM from LDN ;a team of doctors was sent to attend me. I appeal each passenger landing here to cooperate and help in controlling the further spread #COVID19india pic.twitter.com/y12ZssVyFP
— Anup Jalota (@anupjalota) March 17, 2020
अनूप जलोटा के इस ट्वीट पर महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को रीट्वीट किया. उन्होंने लिखा, हम इस बात को लेकर सावधानी बरत रहे हैं कि जो कोई भी महाराष्ट्र आए वो सुरक्षित रहे और उसकी अच्छे से देखरेख की जा सके. साथ ही हर नागरिक को भी सुरक्षित रखा जा सके.
बता दें कि अनूप जलोटा बिग बॉस में आने के बाद से अक्सर चर्चा में रहते है. इससे पहले कथित गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
Thank you sir. We’re taking maximum precautions to ensure everyone who lands in Maharashtra is safe and well taken care of, as well as we secure every citizen https://t.co/3jXpd28Lli
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) March 17, 2020
इससे पहले, दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने जानकारी दी थी कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए वह पूरी तरह पृथक रह रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि सायरा बानो उनका पूरा ध्यान रख रही है. साथ ही लोगों से इससे बचकर रहने की अपील भी की थी.
I am under complete isolation and quarantine due to the #CoronavirusOutbreak. Saira has left nothing to chance, ensuring I do not catch any infection.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 16, 2020
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के मद्देनजर विभिन्न फिल्म संगठनों ने 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्म, टीवी शो और वेब सीरिज की शूटिंग रोकने का रविवार को फैसला किया है. जिसके बाद सारी शूटिंग रूकी हुई है.