24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेसारी लाल यादव की ‘दबंग सरकार’ ने बदली जिंदगी, पवन सिंह की ‘लाखन सिंह’ होगी रिलीज, कौन हैं भोजपुरी स्क्रीन राइटर मनोज पांडेय?

Bhojpuri Manoj Pandey Screenwriter Biography: रवि किशन और दिनेश लाल यादव से लेकर खेसारी लाल यादव तक की फिल्मों की पटकथा लिखनेवाले मनोज पांडेय ने अब तक भोजपुरी को 50 फिल्में दी हैं. मनोज पांडेय लिखित पवन सिंह की फिल्म लाखन सिंह जल्द रिलीज होनेवाली है.

Bhojpuri Manoj Pandey Screenwriter Biography: रांची-भोजपुरी सिनेमा को स्क्रीन राइटर मनोज पांडेय ने अपनी दमदार लेखनी से कई हिट फिल्में दी हैं. भोजपुरी फिल्म कालिया से करियर की शुरुआत करनेवाले मनोज पांडेय के लिए खेसारी लाल यादव की ब्लॉकबस्टर फिल्म दबंग सरकार टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में लिखीं. रवि किशन, दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, प्रमोद प्रेमी यादव, अरविंद अकेला कल्लू समेत अन्य अभिनेता-अभिनेत्री अभिनीत फिल्में लिखी हैं. जल्द ही रिलीज होनेवाली पवन सिंह की फिल्म लाखन सिंह की पटकथा भी इन्होंने ही लिखी है.

शिक्षक बनना चाहते थे मनोज पांडेय


मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले मनोज पांडेय बताते हैं कि वे भोजपुरी फिल्मों के पटकथा लेखक नहीं होते तो शिक्षक होते. उनका सपना शिक्षक बनने का था. उन्होंने ग्रेजुएशन किया है. वह भले ही शिक्षक नहीं बन पाए, लेकिन सिनेमा के माध्यम से वह शिक्षक का ही काम कर रहे हैं. वे बताते हैं कि सिनेमा एक ऐसा जरिया है, जिससे समाज में बदलाव लाया जा सकता है.

मां-पिता बनाना चाहते थे अफसर


मनोज पांडेय कहते हैं कि उनके माता-पिता (स्व. विमला पांडेय एवं स्व. रामकृष्ण पांडेय) उन्हें पढ़ा-लिखाकर अफसर बनाना चाहते थे, लेकिन उनका झुकाव भोजपुरी की ओर था. फिर इसी में उन्होंने करियर बनाने का मन बनाया. आज भी उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

भोजपुरी फिल्म कालिया से की करियर की शुरुआत


मनोज पांडेय ने वर्ष 2012 में बतौर राइटर भोजपुरी फिल्म कालिया से अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में हैदर काज़मी और अक्षरा सिंह की लीड भूमिका थी. भोजपुरी में अब तक 50 से ज्यादा फिल्में लिख चुके हैं. इनकी ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं.

फिल्म दबंग सरकार करियर का टर्निंग प्वाइंट


मनोज पांडेय के करियर का टर्निंग प्वाइंट फिल्म दबंग सरकार है. इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और आकांक्षा अवस्थी लीड भूमिका में हैं. इस फिल्म ने मनोज पांडेय के जीवन को बदल दिया और भोजपुरी फिल्मों की लाइन लग गयी. मनोज पांडेय ने शुभम तिवारी और प्रीति शुक्ला की फिल्म बबली की बारात, दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म मंडप, रवि किशन और मोनालिसा की फिल्म रक्त भूमि, प्रमोद प्रेमी यादव की फिल्म शुभ विवाह, विराज भट्ट और अंजना सिंह की फिल्म मर्द तांगेवाला, अरविंद अकेला कल्लू और आकांक्षा दुबे की फिल्म शादी बाई चांस, आम्रपाली दुबे की मां भवानी जैसी कई फिल्मों में अपनी लेखनी का परिचय दिया है. मनोज पांडेय लिखित भोजपुरी फिल्म लाखन सिंह जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में पवन सिंह लीड रोल में हैं.

भोजपुरी फिल्म लेखक मनोज पांडेय की प्रोफाइल

नाम- मनोज पांडेय
माता-पिता-स्व. विमला पांडेय, स्व. रामकृष्ण पांडेय
पता-शहडोल (मध्य प्रदेश)
शिक्षा-स्नातक (ग्रेजुएशन)
भोजपुरी करियर की शुरुआत-2012
पहली भोजपुरी फिल्म-कालिया
हिट फिल्में-दबंग सरकार, बबली की बारात और मंडप समेत अन्य
अब तक कितनी फिल्में रिलीज हुईं-करीब 50
ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसने जिंदगी बदल दी-दबंग सरकार
भोजपुरी फिल्मों में लेखक नहीं होते तो क्या होते-शिक्षक
मां-पिता क्या बनाना चाहते थे-अधिकारी

ये भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्म ‘करियट्ठी’ में दिखेंगी पटना की स्नेहा, रिलीज होने से पहले ही हो रही अभिनय की चर्चा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें