अम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी 1987 को उत्तर प्रदेश के गोरखपूर जिले में हुआ था. भोजपुरी इंडस्ट्री की ये मशहूर एक्ट्रेस वर्तमान में सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करने वाली एक्ट्रेस भी है.
उन्होंने साल 2014 में भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म दिनेश लाल यादव के साथ ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ थी. फिल्मों और म्यूजिक विडियोज के अलावा वो ब्रांड प्रमोशन भी करती दिखाई देती हैं जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम्रपाली दुबे की नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपए की है और वो एक फिल्म के लिए 10-15 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा आम्रपाली दुबे एक बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. उन्हें लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है और उनके पास बीएमडब्ल्यू जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं.
भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे स्टेज शो के माध्यम से भी अच्छी कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार आम्रपाली अपने एक शो के लिए 3 से 4 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
आम्रपाली दुबे ने अपनी फिल्मी करियर के महज चार सालों में ही करोड़ों की कीमत का एक आलीशान फ्लैट खरीदा था. जिसकी झलक वह इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
आम्रपाली दुबे मशहूर एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ अपनी जोड़ी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. लोग अंदाजा लगाते हैं कि इन दोनों के बीच कुछ चल रहा है, लेकिन दोनों इन बातों को हमेशा से नकारते आए हैं.
साल 2023 में आम्रपाली दुबे का एक वेडिंग लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वो अरविंद अकेला ‘कल्लू’ के साथ शादी के जोड़े में नजर आ रही थी, हालांकि बाद में ये पता चला कि ये उनकी आने वाली फिल्म का एक लुक था.
आम्रपाली दुबे की सबसे सक्सेस्फुल फिल्मों में ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ (2017), ‘बॉर्डर’ (2018), ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ (2018), ‘निरहुआ चलल लंदन’ (2019) और ‘शेर सिंह’ (2019) जैसी फिल्में शामिल हैं.
Also Read: Amrapali Dubey को जब कपिल शर्मा ने कहा था बॉलीवुड की अक्षय कुमार, जानें भोजपुरी अभिनेत्री की अनसुनी किस्से