21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी की यह ग्लैमरस एक्ट्रेस कभी करती थी होटल में जॉब, आज हैं चमकता सितारा, नाम जान खुश हो जाएंगे फैंस

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं. हालांकि आज वो जिस मुकाम पर है, वहां तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने काफी संघर्ष किया. आइए जानते हैं कि भोजपुरी सिनेमा में एक सफल अभिनेत्री बनने के लिए उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

मोनालिसा का फिल्म करियर संघर्षों से भरा रहा, लेकिन उनकी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान दिलाई. अब तक, मोनालिसा ने 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, जिसमें कई हिट फिल्में शामिल हैं. रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में भाग लेने पर उन्हें अपार लोकप्रियता मिली.


मोनालिसा ने ऐसे रखा भोजपुरी दुनिया में कदम
मोनालिसा ने अपने करियर की शुरुआत उड़िया एल्बम में बतौर मॉडल की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यही उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस एल्बम के बाद, एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. उनकी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें इंडस्ट्री की प्रमुख अभिनेत्रियों में शामिल कर दिया. उन्होंने भोजपुरी, हिंदी, बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़, और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. मोनालिसा की बहुमुखी प्रतिभा और अदाकारी ने उन्हें विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में एक लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया है.

मोनालिसा ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस बोले- जिया हो भौजी

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने कमरिया लचकाते हुए दिखाई दिलकश अदाएं, 8 साल छोटे एक्टर संग किया डांस


मोनालिसा ने होटल में किया था काम
मोनालिसा का जन्म एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था और उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई कोलकाता में हुई. उनके बचपन का अधिकांश समय इसी शहर में बीता, जहां उन्होंने अपनी शिक्षा प्राप्त की. एक इंटरव्यू में मोनालिसा ने बताया कि अभिनेत्री बनने से पहले उन्होंने एक कठिन दौर देखा था. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण, उन्हें 10वीं कक्षा के दौरान ही होटल में नौकरी करनी पड़ी. उस समय, उन्हें दिन के 120 रुपये मिलते थे. इस संघर्षपूर्ण समय में उन्होंने हार नहीं मानी और अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत जारी रखी. वहीं, मोनालिसा ने संस्कृत सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने इस विषय में अच्छे अंक प्राप्त किए और उन्हें संस्कृत की गहरी समझ और प्रेम रहा है. उनकी शिक्षा का एक हिस्सा यह था जो उन्होंने कोलकाता में पूरी की.

इनपुट- पल्लवी पांडे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें