Bhojpuri Sawan Song, Khesari lal Yadav new song: सावन (Sawan 2020) के मौके पर भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) लोगों को खूब भाता है. भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर खेसारीलाल यादव (Khesari lal Yadav) भोजपुरी बोलबम गीत ‘कीनब स्कूटी गौरा’ (kinab scooty gaura) सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. अब तक इस गाने को 1,510,001 व्यूज मिल चुके है.
भोजपुरी बोलबम गीत ‘कीनब स्कूटी गौरा’ में खेसारी लाल यादव के साथ खुशबू तिवारी नजर आ रही है. इस गाने को लिखा यादव राज ने लिखा है. इस गाने में माता पार्वती भगवान शंकर से कहती हैं, हे महादेव इतनी दूर से रोज पैदल चल के भांग लाना और ऊपर से उसे पीसना, मैं थक जाती हूं. आप मेरा दुख नहीं समझते, कुछ उपाय करिए प्रभु. इस पर भगवान शिव कहते हैं कि हम वादा कर रहे हैं कि कल ही स्कूटी खरीद देंगे तुम्हारे लिए.
इससे पहले खेसारीलाल यादव ने अपना ‘खेसारी जल ढारेगा वतन के लिए रिलीज किया था. ‘खेसारी जल ढारेगा वतन के लिए’ गाने को यूट्यूब चैनल आदिशक्ति फिल्म्स पर कल यानि गुरुवार को रिलीज किया गया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. इसे अखिलेश कश्यप ने लिखा है, जबकि श्याम सुंदर ने इसका संगीत दिया है.
बता दें कि, खेसारी लाल ने फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से भोजपुरी फिल्मों में इंट्री की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें 11 हजार रुपये मिले थे. उनकी यह फिल्म सिल्वर जुबली साबित हुई. इसके बाद उन्हें ढेरों फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे. खेसारी लाल की दीवानगी ऐसी है कि दर्शक उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वे अबतक लगभग 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.
खेसारी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिल्ली में काम करने के दौरान ही उनकी शादी हो गई थी. इसके बाद लिट्टी की दुकान में उनकी पत्नी भी हेल्प करती थीं. इस दौरान ने कंपीटीशन की तैयारी भी कर रहे थे. इसके करीब ढाई साल बाद खेसारी का चयन बीएसएफ में हो गया था. लेकिन उनका इस नौकरी में मन नहीं लगा और वे नौकरी छोड़कर दोबारा दिल्ली पहुंचे. काम करके कुछ पैसे कमाया और फिर अपना भोजुपरी एलबम निकाला. आज खेसारी भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं. उनके नाम कई सुपरहिट फिल्में हैं.
Posted By: Divya Keshri