Bhojpuri Song : भोजपुरी इंडस्ट्री में सिनेमा से ज्यादा गानों को लेकर लोगों की दीवानगी रही है. यही वजह है कि हर दिन दर्जनों म्यूजिक वीडियो रिलीज हो रहे हैं. खास है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता ने इसे विस्तार दिया है और एक से बढ़ कर एक नये-नये कलाकारों को मौका मिल रहा है.
आप गौर करें तो पायेंगे कि पिछले कुछ समय से भोजपुरी में हंगामेदार गानों से अलग बेहतरीन कर्णप्रिय गीतों का ट्रेंड चल पड़ा है, जो भोजपुरी के लिए बेहद सुखद संकेत है. इसका ताजा उदाहरण है पिछले कई हफ्ते से #1 top music video पर ट्रेंड कर रहा गाना- ‘मरून कलर सड़िया’, जिस पर निरहुआ-आम्रपाली की दिलकश अदायगी को लोग दर्जनों बार यूट्यूब पर देख चुके हैं, फिर भी दिल नहीं भर रहा. यही वजह है कि यह गाना 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है. लोगों का कहना है कि ऐसे ही गीत भोजपुरी में आने चाहिए.
Also Read : Bhojpuri Song : निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी ने इस गाने पर तोड़े सारे रिकॉर्ड, आयी रील्स की बाढ़
‘मरून कलर सड़िया’ गाने में आम्रपाली कहती हैं- ‘देखअ तानी मीठी मीठी मुस्की तू मारह तारअ…‘ अब इस कड़ी में एक नया गाना वायरल हो रहा है- ‘मीठी मीठी बोलिया’. इस गीत को विक्की राजा वीरा ने गाया है, जिसे सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. पहले दिन 16 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे देखा और सराहा है और यह लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है. गाने के बोल हैं- ‘‘मीठी मीठी बोलीया हम से बोली ना त रउआ से बात कईल छोड़ देम …’’ जरा आप भी देखिए एक बार ये गाना –
लोग कर रहे हैं ‘मरून कलर सड़िया’ गाने से तुलना
लोग इस गाने को लेकर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने तो कह दिया – ‘‘अब भूल जा ‘मरून कलर सड़िया’ ट्रेंडिंग में आयल बा ‘मीठी मीठी बोलिया’…’’
जाहिर तौर पर लोग इसकी तुलना नीलकमल सिंह का गाया ‘मरून कलर सड़िया’ गाने से कर रहे हैं. हालांकि ‘मीठी मीठी बोलिया’ गीत काफी अलग है और विक्की राजा वीरा ने अपनी आवाज से इसमें जान डालने की कोशिश की है. म्यूजिक वीडियो में उनके साथ जूली राजपूत नजर आयी हैं. गांव के परिवेश में फिल्माया यह गीत धीरे-धीरे लोगों की जुबां पर चढ़ रहा है.
म्यूजिक इंडस्ट्री को भा गया है साड़ी का चटक रंग…
एक और खास बात है कि बॉलीवुड सिनेमा में ड्रेसिंग के तौर पर साड़ी का चलन 90 के दशक में खूब रहा है. लगता है एक बार फिर वही चलन लौट आया है, जो अब भोजपुरी व अन्य रिजनल म्यूजिक वीडियो में भी दिख रहा है. इसी तर्ज पर मराठी म्यूजिक वीडियो ‘गुलाबी साड़ी’ #1 top music video पर ट्रेंड करने लगा है, जो करीब 15 करोड़ व्यूज तक जा पहुंचा है.
इससे तो यही कहा जा सकता है कि साड़ी चाहे मरून कलर की हो या गुलाबी, मगर म्यूजिक इंडस्ट्री को इसका चटक रंग बहुते पसंद आ रहा है…
Also Read : Bhojpuri Song : गर्मी में कूलर बना कल्लू और शिल्पी राज का नया म्यूजिक वीडियो ‘हवा सांय सांय’