12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्शकों को भायी खेसारीलाल की फ़िल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3′, सभी शोज हॉउसफुल

‘मेहंदी लगाके रखना 3' 'Mehndi Lagake Rekha 3'

पटना : भोजपुरी पर्दे एक बार फिर से सुपर स्टार खेसारीलाल यादव का जलवा देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ जब होली पर रिलीज हुई, तो फ़िल्म के सारे शोज देखते ही देखते हॉउसफुल हो गए. वहीं, दर्शकों का हुजूम सिनेमाघरों के बाहर दिखा, जिनमें महिला दर्शकों की संख्या बेहद ज्यादा थी. दर्शकों को खेसारीलाल यादव और सहर आफसा की केमेस्ट्री बेहद पसंद आयी, तो आम्रपाली दुबे के लटके – झटके और ऋतु सिंह की भूमिका को भी दर्शकों ने पसन्द किया.

फ़िल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ को दर्शकों से मिले रेस्पॉन्स से फ़िल्म के निर्माता निशांत उज्‍जवल बेहद खुश नजर आए और कहा कि यह फ़िल्म होली पर खेसारीलाल लाल यादव की तरफ से भोजपुरी ले लोगों को एक शानदार तोहफा है. लोग इसे पंसद कर रहे है और फ़िल्म की माउथ पब्लिसिटी भी कर रहे हैं, ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है. दर्शकों के बीच फ़िल्म का क्रेज कितना है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पटना के एक सिनेमाघर के बाहर लोगों की भीड़ नजर आयी. दर्शकों ने कहा कि फ़िल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने जो भोजपुरी को पटरी पर लाने का बीड़ा उठाया है, उसमें इस फ़िल्म ने एक बार फिर से एक उदाहरण सेट कर दिया

आपको बता दें कि यशी फिल्‍म्‍स, अभय सिन्‍हा और ईज माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्‍तुत और रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के निर्माता निशांत उज्‍जवल और लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव और सहर के अलावा ऋतु सिंह, आम्रपाली दुबे, श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य भी हैं. फिल्म में गीत विनय बिहारी, प्‍यारेलाल यादव, मनोज भावुक, अजीत हलचल और यादव राजा ने दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें