Look Back 2024: साल 2024 के खत्म में सिर्फ गिन कर कुछ दिन ही बच गए है. 2025 शुरू होने वाला है और इसे लेकर चारों तरफ उमंग दिख रहा है. इस साल बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल किन भोजपुरी फिल्मों ने दर्शकों को इम्प्रेस किया. आपको भोजपुरी की IMDB पर टॉप 10 बेस्ट रेटिंग वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं.
भोजपुरी की टॉप 10 IMDb रेटिंग वाली फिल्में
- आशिकी- 9.5 रेटिंग
- प्यार किया तो निभाना- 9.4 रेटिंग
- वन मैन आर्मी- 9.1 रेटिंग
- लाडला 2- 9 रेटिंग
- विवाह 2- 9 रेटिंग
- रंग दे बसंती- 8.9 रेटिंग
- हम सूर्यवंशम हैं- 8.8 रेटिंग
- मेहंदी लगाके रखना 2- 8.5 रेटिंग
- चोरी-चोरी छुपके-छुपके- 8.4 रेटिंग
- भोजपुरिया राजा- 8 रेटिंग
टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में खेसारी लाल यादव की ये मूवीज है शामिल
इस लिस्ट में खेसारी लाल यादव की पांच फिल्में शामिल है, जिसमें आशिकी, प्यार किया तो निभाना, चोरी चोरी छुपके छुपके, लाडला 2 और रंग दे बसंती है. आशिकी में खेसारी के साथ आम्रपाली दुबे नजर आई थी. आप इसे यूट्यूब पर अब देख सकते हैं. इसकी स्टोरी एक्टर ने खुद लिखा था और ये दर्शकों को काफी पसंद आई थी. दूसरी तरफ लाडला 2 में खेसारी के अपोजिट मेघाश्री थी. रंग दे बसंती में खेसारी के अलावा रति पांडे और डायना खान ने काम किया था. चोरी चोरी छुपके छुपके में खेसारी के साथ सहर आफसा है. जबकि वन मैन आर्मी में प्रदीप पांडे चिंटू ने काम किया है. फिल्म हम सूर्यवंशम हैं में रवि शंकर मिश्रा और प्रियंका महाराज ने काम किया है. फिल्म मेहंदी लगाके रखना 2 में प्रदीप पांडे चिंटू, अंजना सिंह, ऋचा दीक्षित में काम किया है.
यह भी पढ़ें- Fact Check: खेसारी लाल यादव की हार्ट अटैक से मौत वाली वायरल खबर की सच्चाई क्या है?