Rani Chatterjee on Nepotism: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. इसके बाद से बॉलीवुड दो भागों में बंट गया हैं. बॉलीवुड का एक भाग फिल्म इंडस्ट्री पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगा रहा है. तो वहीं दूसरा भाग इस समय मौन धारण किए हुए बैठा हुआ है. अभिनेत्री कंगना रनौत, अभिनव कश्यप, रणवीर शौरी सहित कई और सितारों ने भी इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. अब इस कड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने कंगना रनौत का सपोर्ट किया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर नेपोटिज्म का विरोध किया है.
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत का वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में रानी ने लिखा है, ‘आपने सच कहा है, अगर इंडस्ट्री में आपका कोई गॉड फादर नहीं है, तो उनकी फिल्मों को सिनेमा हॉल में स्थापित नहीं होने दिया जाता है, यहां सब ग्रुप बनाकर काम करते हैं, लेकिन जब हम अच्छा काम करते हैं, तो इसकी कदर नहीं होती. यही नहीं अच्छी फिल्में करने पर पुरस्कार भी नहीं दिया जाता है.
उन्होंने आगे लिखा, कई बार हमें पार्टी में सिर्फ इसलिए भी आमंत्रित नहीं किया जाता क्योंकि हम अपने दम पर आए हैं. मैंने भी भोजपुरी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को महसूस किया है. जब हम इसके बारे में बात करते हैं, तो हम पागल कहलाते हैं. लोग पूछते हैं, आप कभी बड़े हीरो के साथ फिल्म क्यों नहीं करते….’
Also Read: सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी का राज? महेश भट्ट की करीबी एसोसिएट ने किया हैरान करने वाला खुलासाइसके पहले भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुख जाहिर किया था. उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर निशान साधाते हुए लिखा था कि हर इंडस्ट्री में ऐसा ही होता है. उन्होंने कंगना का वीडियो शेयर कर लिखा था, यही रूल है इंडस्ट्री का @sushantsinghrajput सब उन्हीं लोगों को आगे बढ़ाते हैं, जिनका बैकअप अच्छा हो जो स्टार्स के बच्चे हैं, भाई हैं, बहन हैं, इसलिए नए न्यूकमर्स सरवाइव नहीं कर पाते. आज एक इनोसेंट और टैलेंटेड एक्टर इस इंडस्ट्री के रूल्स और दबाव में ये कदम उठा लेते हैं.’
काजल राघवानी ने आगे लिखा था ,’यहां आज लोग सब उनके लिए दुआ कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि उसने ऐसा क्यों किया ??? दरअसल सबको खुद से पूछना चाहिए कि हमने उसके साथ ऐसा क्यों किया. एक बात तो है आप अपने पेरेंट्स के बदौलत यहां तक पहुंचे हो, वार्ना आप लोग से भी बेहतर टैलेंट इस दुनिया में हैं. चाहे खान परिवार हो चाहे कपूर परिवार या फिर भट्ट परिवार. बस मैंने भी फेस किया है ये सब और अब भी स्ट्रगल कर रही हूं. हिम्मत भी हारी है और फिर हिम्मत के साथ खड़ी भी हुई हूं. दिखावा बस एक दिखावा और कुछ नहीं…
गौरतलब है कि सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में कोहराम मचा है. उनकी मौत पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को खरी खोटी सुनाई है. कंगना ने कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं कि ये प्लांड मर्डर है. सुशांत का काम बहुत सराहनीय रहता था, पर बॉलीवुड में गली ब्वॉय जैसी फिल्मों को बढ़ावा मिल रहा है, जबकी सुशांत की फिल्म छिछोरे सुपरहिट होने के बाद भी कोई अवार्ड जीत पाई.
वहीं, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की इस सवाल का जवाब जानने के लिए मुंबई पुलिस लगातार एक्टर के करीबियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस मामले में अब तक सुशांत के पिता के के सिंह और दो बहनों समेत नौ लोगों के बयान दर्ज किये हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस 2 मैनेजर का बयान दर्ज कर चुकी है.
Posted By: Divya Keshri