20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film : यश कुमार ने शुरू की फैमिली मूवी ‘दामाद जी किराये पर हैं 2’ की शूटिंग

साल 2021 में अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में फिल्म ‘दामाद जी किराए पर हैं’ को रिलीज किया गया था. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था. अब इसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए इसका सीक्वल लाया जा रहा है, जिसका शूटिंग मुहूर्त पिछले दिनों संपन्न हुआ है.

Bhojpuri Film : पिछले कुछ समय से पारिवारिक फिल्मों में भोजपुरी अपनी अलग पहचान बनाता नजर आ रहा है. भोजपुरी के चहेते स्टार यश कुमार स्टारर फिल्म ‘दामाद जी किराये पर हैं’ की बड़ी सफलता के बाद अब इसका सीक्वल ‘दामाद जी किराये पर हैं 2’ लाने की तैयारी है. इसकी शूटिंग शुरू कर दी गयी है. सीक्वल में भी यश कुमार मुख्य रोल में नजर आयेंगे.

Also Read : Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि इन पांच राशि वालों के लिए रहेगी भाग्यशाली, नौकरी-कारोबार में मिलेगा बंपर लाभ

बता दें कि साल 2021 में अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में फिल्म ‘दामाद जी किराये पर हैं’ को रिलीज किया गया था. इसमें यश कुमार गांव के भोलेभाले लड़के के किरदार में थे, जिसकी शादी कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के तहत शहर की नखरेवाली व बिगड़ैल लड़की से हो जाती है. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था. अब इसी प्लॉट पर कहानी में आगे कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. इसकी कहानी को आगे बढ़ाते हुए अब इसका सीक्वल लाया जा रहा है, जिसका शूटिंग मुहूर्त पिछले दिनों संपन्न हुआ है. यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म का निर्देशन इस बार भी इस बार भी अजय श्रीवास्तव कर रहे हैं. इसकी प्रोड्यूसर निधि मिश्रा हैं.

लीक से हटकर फिल्में करते हैं यश कुमार

अपनी नयी फिल्म ‘दामाद जी किराये पर हैं 2’ को लेकर यश कुमार कहते हैं कि इस बार भी दमदार कहानी देखने को मिलेगी और यही हमारी पहचान है. पूरी उम्मीद है कि इस सीक्वल मूवी को भी दर्शक उतना ही पसंद करेंगे. फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर यश का कहना है कि शुरू से अपने दर्शकों के लिए मनोरंजन में गुणवत्ता का ध्यान रखता रहा हूं और यही कोशिश आगे भी रहेगी. फिलहाल सारा फोकस फिल्म की शूटिंग पर है. यश इस बात पर भी जोर देते हैं कि वे फिल्म के बिजनेस से ज्यादा इस बात पर ध्यान रखते हैं कि भोजपुरी सिनेमा को और भी समृद्ध कर सकें. इसी सोच के साथ वे लीक से हटकर फिल्में करते हैं.

कई उम्दा कलाकारों से सजी है यह फिल्म

प्रोड्यूसर निधि मिश्रा और पीआरओ रंजन सिन्हा के अनुसार, यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है, जिसका सभी लोग एक साथ आनंद उठा सकते हैं. यश कुमार के अलावा अन्य कई उम्दा कलाकारों को इसमें शामिल किया गया है. इनमें मुख्य रूप से सपना चौहान, अमित शुक्ला, योगांत पांडे, सुजीत भट्ट, वियना डडवानी, पंकज मेहता, ममता वर्मा, रागिनी दुबे पूनम वर्मा और धनंजय सिंह नजर आने वाले हैं.

Also Read : Navratri Diet: व्रत के दौरान इन चीजों का करें सेवन, शरीर में प्रोटीन की नहीं होगी कमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें