20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : कौन हैं रुबीना दिलाइक? इस तसवीर की वजह से हुई थीं जमकर ट्रोल, ‘छोटी बहु’ के बारे में यहां जानें सबकुछ

Bigg Boss 14 know about rubina dilaik due to this bold phots actress gets trolled personal life professional life carrier bud : सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के ग्रैंड प्रीमियर का आगाज हो चुका है. टीवी इंडस्‍ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने शो में धमाकेदार इंट्री की है. रुबीना का बिग बॉस से रिश्ता बहुत पुराना है. उन्‍होंने कई शो के प्रीमियर पर परफॉर्म किया है और कई स्पेशल एपिसोड में सलमान संग ठुमके लगाए हैं.

Bigg Boss 14 Rubina Dilaik : सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के ग्रैंड प्रीमियर का आगाज हो चुका है. टीवी इंडस्‍ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने शो में धमाकेदार इंट्री की है. रुबीना का बिग बॉस से रिश्ता बहुत पुराना है. उन्‍होंने कई शो के प्रीमियर पर परफॉर्म किया है और कई स्पेशल एपिसोड में सलमान संग ठुमके लगाए हैं. अब खबरें हैं रुबीना दिलाइक इस सीजन में कंटेस्‍टेंट के तौर पर इंट्री कर रही हैं. जानें रुबीना के बारे में ये दिलचस्‍प बातें…

जीता था ‘मिस शिमला’ का टाइटल

रुबीना दिलाइक ने हमेशा हमेशा अपनी खूबसूरती और दमदार पर्सनैलिटी से लोगों को दिल जीता है. साल 2006 में उन्‍होंने मिस शिमला का टाइटल जीता था, इसके बाद उन्‍होंने 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट जीता था. रुबीना आईएएस बनना चाहती थीं और उन्‍होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन उसी दौरान उनका सिलेक्शन सीरियल ‘छोटी बहू’ शो के लिए हो गया. उनकी मासूमियत और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया. वह टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा बन गईं.

‘किन्‍नर’ के किरदार से जीता लोगों का दिल

छोटी बहू के बाद रुबीना सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह एक नयी उम्‍मीद, देवों के देव महादेव और शक्ति- अस्तित्व के एहसास की जैसे कई सीरीयल्‍स में काम किया. शो शक्ति- अस्तित्व के एहसास की में रुबीना ने एक किन्‍नर का किरदार निभाया था जिसे खूब सराहा गया. इससे भी उन्‍हें काफ़ी लोकप्रियता मिली. साल 2018 में रुबीना ने अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से 21 जून 2018 को शादी कर ली.

इस तसवीर की वजह से हुई थीं जमकर ट्रोल

रुबीना दिलाइ‍क एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. रुबीना दिलाइक रीयल लाईफ में काफी बोल्‍ड एक्‍ट्रेस हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रुबीना ने एक बार इंस्‍टाग्राम पर अपनी पिक्‍चर्स शेयर कीं थी इनमें वह बॉडीसूट में दिखी थीं. तस्वीरें पुरानी थीं लेकिन ट्रोलर्स ने उन्‍हीं बुरी तरह ट्रोल कर दिया. बता दें कि रुबीना कई बार अपना बोल्‍ड तसवीरों की वजह से लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं.

मोस्ट फिट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

रुबीना दिलाइक साल 2016 में ईस्टर्न आई द्वारा बनाई गई 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन लिस्ट में रुबीना 11वें नंबर पर थीं. वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट रहती हैं. शेप में बने रहने के लिए वह बेली डांसिंग करती हैं. 2017 में उन्हें मोस्ट फिट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

अभिनव संग की है शादी

छोटी बहू – सिंदूर बिन सुहागन की को-स्‍टार रुबीना दिलाइक से 21 जून, 2018 को अभिनव कोहली संग शादी की थी. इस जोड़ी ने शिमला में एक भव्य शादी की थी. रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात एक गणपति पूजा के दौरान हुई थी. दोनों के एक कॉमन फ्रेंड के घर पर गणेश पूजा में शामिल होने पहुंचे थे. इसके बाद दोनों के बीच दोस्‍ती हुई और फिर प्‍यार और अब शादी.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें