18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15 के ऑडिशन शुरू…इस सीजन में आप भी बन सकते हैं सलमान खान के शो का हिस्सा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Bigg Boss 15 audition begin this season know how commoners can participate in salman khan show all details here bud: बिग बॉस 14 खत्म हुए अभी कुछ ही दिन गुज़रे हैं और बिग बॉस 15 के लिए ऑडिशन शुरू हो गए हैं. बिग बॉस 14 के फिनाले की रात ही होस्ट सलमान खान ने ये एलान कर दिया था कि अगले सीजन में सेलेब्रिटीज के साथ आम आदमी भी बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले हैं.

Bigg Boss 15 Audition : बिग बॉस 14 खत्म हुए अभी कुछ ही दिन गुज़रे हैं और बिग बॉस 15 के लिए ऑडिशन शुरू हो गए हैं. बिग बॉस 14 के फिनाले की रात ही होस्ट सलमान खान ने ये एलान कर दिया था कि अगले सीजन में सेलेब्रिटीज के साथ आम आदमी भी बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले हैं. दो साल बाद बिग बॉस का यह आम आदमी वाला फॉरमेट फिर से शुरू हुआ है. बिग बॉस 15 बेहतरीन प्रतियोगियों का चुनाव करना चाहता है.

यही वजह है कि सितंबर में शुरू होने वाले अगले सीजन के लिए ऑडिशन्स अभी से शुरू हो गए हैं. गौरतलब है कि बिग बॉस 10 में आम आदमी मनवीर गुज्जर ने बिग बॉस की ट्रॉफी सेलिब्रिटीज को हराकर जीती थी.अगर आपको लगता है कि आप आनेवाले सीजन के विजेता बन सकते हैं तो आप कुछ इस तरह से बिग बॉस 15 में का हिस्सा बन सकते हैं. यहां पढ़ें पूरा प्रोसेस…

– वूट एप को डाउनलोड कीजिये और सेलेक्ट पर जाकर साइन अप कीजिए।वूट सेलेक्ट पर ऑडिशन पेज एक्टिव हो चुका है इसके अलावा आप www.voot.com पर जाकर भी खुद को बिग बॉस 15 के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। यह रेजिस्ट्रेशन निशुल्क है. बिग बॉस के मेकर्स इस बात को साफ कर देना चाहते हैं कि दर्शक किसी भी एजेंट के चक्कर में ना पड़े.जो उन्हें बिग बॉस 15 में रजिस्टर करने के लिए पैसों की मांग करता हो.

– आप भारतीय नागरिक हो और आपकी उम्र 18 कम से कम हो.

– एक ऑडिशन वीडियो को आपको रिकॉर्ड करके वूट एप पर भेजना है वो भी मनोरंजक तरीके से. ऑडिशन वीडियो 5 मिनट से अधिक ना हो.वीडियो की साइज 50 एमबी से ज़्यादा ना हो.इस बात का ध्यान रखें कि आपकी आवाज और चेहरा दोनों ही वीडियो में साफ हो. वीडियो में कोई भी बैकग्राउंड म्यूजिक नहीं होना चाहिए.

Also Read: निया शर्मा ने सीढ़ियों में बैठकर कराया बोल्‍ड फोटोशूट, बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद हॉट दिखीं ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस

– 22 फरवरी से 30 मार्च तक आए ऑडिशन्स वीडियोज से शो के मेकर्स बेस्ट वीडियो का चुनाव करेंगे और फिर चुने गए वीडियोज को वूट सेलेक्ट एप्प पर डाला जाएगा. जिनके वीडियो को सबसे ज़्यादा वोटिंग मिलेगी.वो बिग बॉस 15 के अगले ऑडिशन के लिए चुने जाएंगे.

– बिग बॉस के ऑडिशन का हिस्सा लेते हुए आप किसी दूसरे शोज और रियलिटी शोज का हिस्सा नहीं बन सकते हैं.

– ऑनलाइन फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी और कांटेक्ट नंबर की सही जानकारी दें क्योंकि उसी के आधार पर टीम आपसे कांटेक्ट करेगी.

– बिग बॉस 15 के ऑडिशन 22 फरवरी से शुरू हो गए हैं और यह 30 मार्च तक चलने वाले हैं.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें