17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल से हाथापाई के बाद घर से बेघर हुए उमर रियाज, मेकर्स को खरी-खोटी सुना रहे फैंस

बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है. अब घर में उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल में जमकर हाथापाई हुई है. दोनों की इस लड़ाई के बाद ऐसी खबरें आ रही है कि उमर को घर से बैहर कर दिया गया है.

बिग बॉस 15 अब अपने फिनाले वीक की ओर आगे बढ़ रहा है. घर में कंटेस्टेंट के बीच कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में जहां देवोलिना ने तेजस्वी के पर्सनल लाइफ को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. वहीं अब घर में एक बार फिर से दर्शकों को तगड़ी लड़ाई देखने को मिल सकती है. कलर्स की ओर से शो का नया प्रोमो जारी किया गया है. इस प्रोमो में उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल में जमकर हाथापैई होती दिख रही है.

बिग बॉस 15 के वायरल हो रहे नए प्रोमो के मुताबिक बिग बॉस ने उमर रियाज को घर से निकलने के लिए कह दिया है. उन्हें प्रतीक सहजपाल संग हिंसा करने के लिए घर से हटा दिया गया है. दरअसल यह एक ऐसे कार्य के लिए हुआ है, जिसमें देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई दोनों प्रतिस्पर्धा में हैं. प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज शो में अपने दोस्तों का पुरजोर समर्थन करते रहे हैं. इसी बीच उनका उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल किसी बात को लेकर आपस में भिड़ जाते है और एक दूसरे संग जमकर लड़ाई करते है. देखते ही देखते लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि दोनों हाथापाई पर उतर आते है. उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल को पूल में धक्का दे दिया.


https://twitter.com/Umrash_/status/1477707539403866112

इस लड़ाई को देखकर बिग बॉस गुस्से में आ जाते है और कहते हैं कि यह शर्मनाक है, कि लोग खेल के अंतिम चरण में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसके बाद बिग बॉस उमर रियाज को शो से बाहर करने की सजा सुनाते है. इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. फैस मेकर्स को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. यहीं नहीं लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है.

https://twitter.com/im_ayush_7/status/1477707305193852930

कुछ लोगों का तो ये तक कहना है कि प्रतीक सहजपाल अक्सर लोगों को लड़ाई के दौरान उकसाते है और बाद में पीछे हट जाते है. वहीं कुछ का मानना है कि उमर रियाज उमर रियाज काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं. एक का कहना है कि बिग बॉस में इतनी हिम्मत नहीं है कि एक लड़ाई के चलते उमर रियाज को एलिमिनेट कर दिया जाए.


Also Read: Bigg Boss 15: सलमान खान के शो में बबीता जी की धमाकेदार इंट्री, फैंस बोले- जेठालाल को भी भेज दो, VIDEO

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें