सलमान खान अपने सबसे बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो बिग बॉस 16 के साथ वापस आ गए हैं. 1 अक्टूबर से छोटे पर्दे पर बिग बॉस 16 का प्रीमियर होगा. कुछ दिनों से मेकर्स लगातार सोशल मीडिया पर नए प्रोमो रिलीज कर रहे हैं. मंगलवार को सलमान खान ने बिग बॉस 16 को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी. इस दौरान उन्होंने शो के पहले कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक के नाम का ऐलान किया. साथ ही उन अफवाहों पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें कहा जा रहा था कि वो इस सीजन के लिए 1000 करोड़ की फीस ले रहे हैं.
इन खबरों का खंडन करते हुए सलमान खान ने कहा, ‘अगर मुझे मिल जाए तो मैं जिंदगी में कभी काम न करूं. उसका एक चौथाई हिस्सा भी नहीं मिलता. एक दिन ऐसा भी आएगा जब मुझे यह रकम मिल जाएगी. अगर मुझे यह रकम भी मिल जाती है तो भी मेरे पास इतने सारे खर्चे हैं जिसमें… वकीलों की फीस और सब….” यह कहकर उन्होंने ठहाका लगा दिया.
टाइगर एक्टर ने आगे मजाक में कहा कि, ऐसी रिपोर्ट्स को ईडी और आईटी विभागों मुझे नोटिस करते हैं और फिर जब वे मुझसे मिलने आते हैं और जांच करते हैं, तो उन्हें पता चलता है कि असलियत क्या है. सलमान ने यह भी खुलासा किया कि नए सीज़न में बहुत कुछ अलग और धमाकेदार होनेवाला है. उन्होंने कहा कि, बिग बॉस खुद शो का हिस्सा होंगे. हालांकि सलमान ने इस वीकेंड तक चीजों को गुप्त रखने का फैसला किया.
बता दें कि सलमान खान यह सीजन 12 वें साल को चिह्नित करेगा जब टाइगर 3 अभिनेता रियलिटी शो हो होस्ट करेंगे. इसी के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा कि,“12 साल बीत चुके हैं और बहुत समय हो गया है. मुझे शो पसंद है क्योंकि मैं बहुत सी चीजें सीखता हूं, नए लोगों से मिलता हूं. जब लोग (प्रतियोगी) गलत हो जाते हैं, तो उन्हें सही रास्ते पर लाने और धमकाने वालों को धमकाने का एक अलग ही मज़ा है.”
Also Read: Bigg Boss 16: सलमान खान के रियेलिटी शो के पहले कंटेस्टेंट का ऐलान! जानें कौन हैं अब्दु रोजिक?
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 16 के कंफर्म कंटेस्टेंट टीना दत्ता, शालिन भनोट, गौतम विग, सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे, शिविन नारंग, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा और निमृत कौर अहलूवालिया का नाम शामिल है. लेकिन प्रीमियर के दिन ही कंफर्म होगा कि किन चेहरों की शो में एंट्री हो रही है. बिग बॉस 16 का प्रसारण शनिवार 1 अक्टूबर को रात 9:30 बजे शुरू होगा. इस बार शो का थीम सर्कस होगा. वहीं वीकेंड का वार शनिवार और रविवार की जगह शुक्रवार और शनिवार को होगा.