Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अब फिनाले की ओर से आगे बढ़ रहा है. हर एक कंटेस्टेंट्स अपना गेम स्ट्रांग करने के लिए एक दूसरे से भिड़ रहा हैं. लेटेस्ट एपिसोड में घर के अंदर नॉमिनेशन टास्क हुआ. जिसमें विवियन डीसेना, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, रजत दलाल, कशिश कपूर और सारा अरफीन खान नॉमिनेट हुए. वहीं चुम दरांग घर की अलग कैप्टन बनी. अब मेकर्स की ओर से एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह एक दूसरे से भिड़ रहे हैं.
कशिश और अविनाश में हुई थी बहस
लड़ाई नॉमिनेशन राउंड के बाद शुरू हुई, जहां अविनाश मिश्रा ने कशिश कपूर के खिलाफ अजीबो-गरीब कमेंट किया. उन्होंने कहा कि कशिश ने गेम में आगे बढ़ने के लिए उनके साथ लव एंगल बनाने की कोशिश की. इस बात से कशिश गुस्सा हो गई और उन्होंने अविनाश पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘महिलावादी’, ‘घटिया’ कहा. बाद में ईशा ने भी कशिश का सपोर्ट किया.
अविनाश मिश्रा की ईशा सिंह से हुई भयंकर लड़ाई
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में, हम ईशा सिंह को अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर के बीच हुए ड्रामा को लेकर समझाते हुए देखते हैं. वह बताती हैं कि अविनाश की गलती थी और उन्हें माफी मांगनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि नेशनल टेलीविजन पर किसी लड़की के कैरेक्टर को खराब नहीं किया जाता चाहिए. इसके बाद अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह का पीछा करते और उनसे बातचीत करने की कोशिश करते हैं.
अविनाश का गुस्सैल अंदाज देख फैंस हुए परेशान
हालांकि, वह कहती हैं कि यह उनकी लाइफ है और वह जो चाहें कर सकते हैं. अविनाश मिश्रा क्रोधित हो जाता है और अपनी बोतल फेंक देता है. वह इस बात से नाराज हैं कि उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है. यहां तक कि वह कुर्सी को भी धक्का देते हैं और गुस्से में कहते हैं कि हर कोई उन्हें ईशा सिंह से लड़ते हुए देखना चाहता था. अविनाश मिश्रा का गुस्सैल अवतार देखकर शिल्पा शिरोडकर, कशिश कपूर हैरान हैं.
Also Read- Bigg Boss 18: घर से बेघर होते ही दिग्विजय ने बताया ट्रॉफी का असली हकदार कौन, कहा-यह तो लाडला…
Also Read- Bigg Boss 18 Nominations: इन 7 घरवालों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, टाइम गॉड ने बदला गेम