Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा. शो को उस दिन इस सीजन का विनर मिल जाएगा. लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना की जमकर क्लास लगाई. एपिसोड में दौरान एक्टर ने राशा थड़ानी और अमन देवगन का शो में स्वागत किया. सलमान ने उन दोनों का इंट्रो देते हुए कहा कि आने वाले कई सालों तक ये दोनों आपकी जिंदगी का हिस्सा रहेंगे. उसके बाद एक्टर राशा से कहते हैं, आपकी बड़ी बहन को बुला लेता हूं मैं. प्लीज वेलकम रवीना टंडन. उसके बाद अमन के कहने पर सब हुक स्टेप गेम खेलते हैं. सलमान और रवीना प्यार दिलों का मेला है पर डांस करते हैं. उसके बाद सलमान, अमन के साथ जीने के है चार दिन पर भी डांस करते हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, रवीना मैम और सलमान भाई की जोड़ी सुपरहिट है. एक यूजर ने लिखा, दोनों को कोई फिल्म में ले लो. एक यूजर ने लिखा, राशा बहुत खूबसूरत है. गौरतलब है कि राशा और अमन की फिल्म आजाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दोनों स्टारकिड इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- क्या सच में इस एक्ट्रेस संग एयरपोर्ट पर भिड़ गईं थी रवीना टंडन, सालों बाद बोलीं- उस समय कोई…
यह भी पढ़ें- Rasha Thadani: रवीना की बेटी ने VIDEO शेयर करके दिखा दी बॉलीवुड के पीछे की सच्चाई, ऐसे ही फिल्म नहीं कर रहीं