Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 के फिनाले को अब बस कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में शो से हाल ही में श्रुतिका अर्जुन एविक्ट हो गई. उन्हें मिड वीक एलिमिनेशन का सामना करना पड़ा. घर में उनका गेम काफी मजबूत था. वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखती थी. अब बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने बाकी बचे कंटेस्टेंट्स को लेकर बात की. उन्होंने चुम दंराग को अपना सच्चा दोस्त बताया. इस दौरान श्रुतिका से पूछा गया कि उनके मुताबिक बिग बॉस 18 का विनर कौन बन सकता है. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं तो चाहती हूं कि चुम ही जीते, क्योंकि वह मेरी प्यारी दोस्त है, लेकिन पर्सनालिटी शो के हिसाब से देखा जाए तो चाहूंगी कि विवियन डीसेना के हाथ में ट्रॉफी आए. वह इसके हकदार हैं, क्योंकि उन्होंने पूरे 90 दिन एक जेंटलमेन की तरह गुजारा है. वह काफी अच्छे हैं. फैंस श्रुतिका की बात से काफी खुश लग रहे हैं. हालांकि कई ने यह भी कहा कि बाहर आते ही उन्होंने रंग बदल लिया और करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर का सपोर्ट नहीं किया. बता दें कि शुरुआत में श्रुतिका और विवियन की काफी लड़ाई हुई थी. दोनों एक दूसरे की बातों को समझ ही नहीं पाते थे. हालांकि जाते जाते दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: क्या बाथरूम में चुम और करणवीर ने किया किस? घर से बेघर होते ही श्रुतिका ने किया शॉकिंग खुलासा