रणबीर कपूर की खास आदत
Bollywood latest: रणबीर कपूर, जो हाल ही में फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए थे, अब नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की तैयारी कर रहे हैं. प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा, रणबीर अपनी फैमिली और उनके साथ उनके रिश्ते को लेके भी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में रणबीर ने एक इंटरव्यू में अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर से सीखी हुई एक खास आदत के बारे में बात की.
पिता ऋषि कपूर से सीखी आदत
हाल ही में एक बातचीत में, रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने पिता ऋषि कपूर की जम्हाई लेने की आदत को अपनाया है. उन्होंने कहा, “अब मैं कुछ चीजें महसूस करता हूं जैसे कि उन्होंने जम्हाई ली थी. वह एक खास आवाज निकालते थे, इसलिए बहुत सी चीजें हैं जो मैंने उनसे सीखी हैं.” रणबीर ने बताया कि यह आदत उन्हें अपने पिता की याद दिलाती है.
Also read:रणबीर कपूर के दिल की बातें, क्यों डरते थे पिता से और कैसे बचपन की यादें बनीं डर का कारण
Also read:आलिया भट्ट सिर्फ 9 साल की उम्र में पहली बार मिली थी रणबीर से, देखते ही हो गई उनकी मुरीद
मां नीतू कपूर जैसी पर्सनैलिटी
रणबीर ने यह भी बताया कि उनकी पर्सनैलिटी उनकी मां, अभिनेत्री नीतू कपूर की तरह है. उन्होंने कहा कि उनकी मां बहुत शांत और खुशमिजाज हैं और उनकी पर्सनैलिटी भी वैसी ही है. रणबीर ने कहा, “मेरी पर्सनैलिटी मां नीतू जैसी है. वह बहुत शांत और खुश रहती हैं और मैं भी ऐसा ही हूं.”
ऋषि कपूर के साथ रिलेशनशिप
इसी इंटरव्यू में, रणबीर कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में और भी बातें साझा कीं. रणबीर ने अपने पिता को “गुस्सैल” बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह एक “अच्छे इंसान” थे. रणबीर ने कहा, “पापा गुस्सैल थे, लेकिन वह एक अच्छे इंसान थे. मैंने कभी उनकी आंखों का रंग नहीं देखा क्योंकि मैं हमेशा उनकी तरफ सिर झुका कर देखता था.”
रणबीर की पर्सनल लाइफ
रणबीर कपूर, जो ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे हैं, ने अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की है. इस जोड़ी की एक बेटी है, राहा कपूर, जो इस साल 2 साल की हो जाएगी. रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल 2022 को मुंबई में अपने निवास स्थान वास्तु में शादी की थी. राहा का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ. रणबीर की बहन का नाम रिद्धिमा कपूर साहनी है. करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर उनकी कजिनस हैं.
ऋषि कपूर की मौत
रणबीर ने अपने पिता ऋषि कपूर को चार साल पहले खो दिया था. ऋषि कपूर को 2018 में ल्यूकेमिया का पता चला और वह एक साल तक न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज कराते रहे. हालांकि, इस महान अभिनेता ने 30 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया.