पूरा देश कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) कर दिया गया है. सरकार लोगों से घरों में रहने और बाहर न निकलने की अपील कर रही है. इस बीच लोग नवरात्रि, हिंदू नववर्ष, गुडी पडवा और नवरोज की बधाई सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को दे रहे है. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने नवरात्रि (Navratri) और नवरोज पर बधाई दी. प्रियंका के इस ट्वीट पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर लिखा, कल ही मां का फोन आ गया था कि नवरोज की थाली मत भूलना और मीठे चावल भी बना देना! मेरे सभी कश्मीरी भाइयों और बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. देश और दुनिया बहुत कठिन दौर से गुजर रही है. मेरी प्रार्थना है कि सब स्वस्थ और सुरक्षित रहें. मुस्कुराते रहिए, हर सवेरा एक नया सवेरा है.’
इस ट्वीट के बाद अशोक पंडित ने लिखा, ‘प्रियंका जी आपकी मां ने आपको गलत कहा है! हमारे इस नए साल को नवरेह कहते हैं नवरोज नहीं! दूसरा हम आज के दिन मीठा चावल नहीं बनाते! नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी का ट्वीट पढ़ लीजिए समझ आ जाएगा!’ सोशल मीडिया पर अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
प्रियंका जी 🙏 आपकी माँ ने आपको गलत कहा है ! हमारे इस नए साल को नवरेह कहते हैं नवरोज़ नहीं ! दूसरा हम आज के दिन मीठा चावल नहीं बनाते ! @narendramodi ji aur @AmitShah का ट्वीट पढ़ लीजिए समझ आ जाएगा ! #NavrehMubarak. #StayHomeSaveLives #IndiaFightsCorona https://t.co/YJgFFNwqPM
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 25, 2020
बता दें कि इससे पहले अशोक पंडित ने शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के खत्म होने पर भी ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, पनौती हटी! ग्रहण हटा! जहर हटा! देश के दुश्मन हटे! अब कोरोनावायरस भी हटेगा !
पनौती हटी !
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 24, 2020
ग्रहण हटा !
जहर हटा !
देश के दुश्मन हटे !
अब #Coranavirus भी हटेगा ! #IndiaFightsCorona https://t.co/2YON4PH3nv