Kangana Ranaut Slap Incident: शबाना आजमी, अनुपम खेर, मीका सिंह, शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने कंगना रनौत की हालिया ‘थप्पड़’ घटना पर प्रतिक्रिया दी है. भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मारा और गालियां दी. यह घटना तब हुई जब कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद नई दिल्ली की यात्रा कर रही थीं. इस थप्पड़ को भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कंगना की विवादास्पद टिप्पणी से जोड़कर अटकलें लगाई जा रही हैं.
कंगना रनौत के सपोर्ट पर आये बॉलीवुड स्टार्स
कुलविंदर कौर नामक सीआईएसएफ अधिकारी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था. इस घटना के बाद उन्हें निलंबित किया गया और अब कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. क्वीन एक्ट्रेस को सपोर्ट करते हुए शबाना आजमी ने ट्वीट किया, “कंगना रनौत के लिए मेरे दिल में कोई प्यार नहीं है, लेकिन मैं खुद को ‘थप्पड़’ का जश्न मनाने के इस ग्रूप में शामिल नहीं पा सकती. अगर सुरक्षाकर्मी कानून को अपने हाथ में लेना शुरू कर देंगे, तो हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा.”
Also Read- Kangana Ranaut Net Worth: इतने करोड़ की मालकिन हैं कंगना रनौत, लिस्ट में ये लग्जरी कारें शामिल
अनुपम खेर ने कही ये बात
अनुपम खेर ने कहा, “मुझे बड़ा अफसोस हुआ. एक महिला के साथ ऐसी हरकत होना बिल्कुल गलत है. इसकी कानूनी व्यवस्था होनी चाहिए. उनका कोई भी दोष है, मैं ये नहीं कह सकता. आपको कुछ बुरा लगा है तो आप उसे बोले, लेकिन अपने औधे का या पद का फायदा उठाना नहीं चाहिए.
मीका सिंह ने कंगना वाली घटना पर कही ये बात
पंजाबी गायक मीका सिंह ने कंगना रनौत का सपोर्ट किया और लिखा, “पंजाबी/सिख समुदाय के रूप में हमने अपनी सेवा और उद्धारकर्ता के रूप में दुनिया भर में सम्मान बनाया है. कंगना रनौत के साथ हुए हवाई अड्डे के प्रकरण के बारे में सुनना निराशाजनक है. सीआईएसएफ कांस्टेबल थी… हवाईअड्डे पर ड्यूटी थी और आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनका काम है.”
शेखर सुमन ने कही ये बीत
इसे ‘गलत’ बताते हुए शेखर सुमन ने कहा, “वो गलत है, वो तो बहुत गलत है. बहुत ही दुर्भाग्य है, ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. किसी को भी ऐसा करने का अधिकार नहीं है. उसने जो किया है वह गैरकानूनी है. मैं समझता हूं कि उसके मन में कुछ गुस्सा या विरोध हो सकता है, लेकिन जिस तरह से यह व्यक्त किया गया वह बहुत गलत था. सभ्य तरीके से भी कहा जा सकता था…आप इस तरह किसी पर हाथ नहीं उठा सकते.”