15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood Stories: 15 फ्लॉप फिल्में देने के बाद बॉलीवुड में इस स्टार किड को कर दिया था बैन, आज हैं एक बड़े सुपरस्टार

संजय दत्त को 15 फ्लॉप फिल्मों के बाद बॉलीवुड से बैन कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने 'लगे रहो मुन्ना भाई' और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों से दमदार वापसी की. संजय दत्त ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन 15 फ्लॉप फिल्मों और जेल से बाहर आने के बाद भी उन्होंने बॉलीवुड में शानदार वापसी की और सुपरस्टार बन गए.

Bollywood Stories: बहुत से स्टार किड्स अपनी पहली कुछ फ्लॉप फिल्मों के बाद हार मान लेते हैं, लेकिन एक अभिनेता ऐसा भी है जिसने 15 लगातार फ्लॉप फिल्में दीं, लेकिन फिर भी वह एक सुपरस्टार बन गए. हम बात कर रहे हैं संजय दत्त की, जिन्हें कभी बॉलीवुड से बैन कर दिया गया था. लेकिन वापसी के बाद उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए और करीब 3000 करोड़ रुपये की कमाई की.

संजय दत्त का फिल्मी सफर और फ्लॉप्स

सुपरस्टार सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी और बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म रॉकी थी, जो कि सुपरहिट रही. लेकिन इसके बाद उनकी कई फिल्में फ्लॉप होती चली गईं. 1986 में महेश भट्ट की फिल्म ‘नाम’ ने संजय दत्त के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित किया. इसके बाद उन्होंने साजन, खलनायक, वास्तव, जोड़ी नं. 1, हसीना मान जाएगी जैसी हिट फिल्में दीं.

Bollywood Stories
Bollywood stories: 15 फ्लॉप फिल्में देने के बाद बॉलीवुड में इस स्टार किड को कर दिया था बैन, आज हैं एक बड़े सुपरस्टार 2

बॉलीवुड से बैन और मुश्किल दौर

1993 में MCOCA के तहत संजय दत्त को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जेल भेजा गया. इस घटना के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें बैन कर दिया था. फिल्म निर्माता विदु विनोद चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि संजय को बैन किया जाना गलत था. उन्होंने संजय के समर्थन में आगे बढ़कर उनके साथ फिल्म की घोषणा की, भले ही उनके पिता ने चेतावनी दी थी कि इससे विदु विनोद भी बैन हो सकते हैं. 2003 से 2006 के बीच, संजय दत्त ने लगातार 15 फ्लॉप फिल्में दीं. इनमें LOC कारगिल, प्लान, रुद्राक्ष, रक्त, मुसाफिर, शादी नं. 1, शब्द, और एंथनी कौन है? जैसी फिल्में शामिल थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं.

शानदार वापसी और सुपरस्टारडम

संजय दत्त ने फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘अग्निपथ’ में एक नेगेटिव किरदार निभाया, जो काफी सफल रहा. 2020 में, जब संजय दत्त अपने कमबैक की तैयारी कर रहे थे, उन्हें स्टेज 4 लंग कैंसर का पता चला. मुंबई में इलाज कराने के बाद वह ठीक हो गए और फिर उन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा कमबैक किया. उन्होंने पहली बार कन्नड़ फिल्म KGF चैप्टर 2 साइन की, जिसमें उन्होंने अधीरा का खलनायक किरदार निभाया. 2022 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने 1200 करोड़ रुपये की 

कमाई की और संजय की वापसी को जोरदार बना दिया.

इसके बाद, उन्होंने 2023 में जवान में कैमियो किया और तमिल फिल्म ‘लियो’ में भी खलनायक की भूमिका निभाई. इन तीनों फिल्मों ने मिलकर करीब 3000 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे संजय दत्त का कमबैक भव्य और ऐतिहासिक बन गया.

मुन्ना भाई M.B.B.S. से बड़ा मौका

जब संजय दत्त जेल से बाहर आए, तब उन्होंने विदु विनोद चोपड़ा को कॉल किया. चोपड़ा ने उन्हें फिल्म ‘मुन्ना भाई M.B.B.S.’ में जिम्मी शेरगिल का रोल ऑफर किया. हालांकि, बाद में शाहरुख खान के फिल्म को ठुकराने पर, संजय दत्त को लीड रोल ऑफर किया गया, और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

Also read:संजय दत्त ने फिर से मान्यता संग लिए फेरे, लोगों पूछा-क्या चौथी शादी कर ली? देखें वीडियो

Also read:मैं बहुत जिद्दी हूं…कैंसर मेरे लिए एक जुखाम की तरह था- संजय दत्त

Also read:महज 25 लाख में बनी थी ये फिल्म, शोले, दंगल और RRR को भी दी मात,2000% मुनाफा कमाकर रचा इतिहास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें