100 years of Raj Kapoor: आज 14 दिसंबर 2024 को दिग्गज और बेहतरीन एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती हैं. भारतीय सिनेमा के ओरिजनल शोमैन, एक्टर- फिल्म निर्माता राज कपूर अपनी अनूठी कहानी कहने की शैली के लिए मशहूर थे. आज उनकी जयंती पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उनके नाम एक खास ब्लॉग लिखा है.
अमिताभ बच्चन ने राज कपूर को किया याद
अमिताभ बच्चन ने राज कपूर को उनकी 100वीं जयंती पर याद करते हुए अपने ब्लॉग में लिखा, “मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने “राज कपूर 100 – ग्रेटेस्ट शोमैन की शताब्दी का जश्न” के लिए आरके फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है. देश भर के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में 10 मील के पत्थर राज कपूर फिल्मों का एक भव्य प्रदर्शन जो उनकी विरासत को जीवित रखेगा और पूरे भारत में दर्शकों को एक कलाकार की फिल्मों को दोबारा देखने का अवसर प्रदान करेगा.
राज कपूर की किस फिल्म की बात की अमिताभ बच्चन ने
आज भी आवारा एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिमाग में हमेशा रहती है. राजजी की अद्भुत शोमैनशिप की बात करते हुए, फिल्म में सपने के दृश्य को जिस तरह से उन्होंने कल्पना किया था, वह पहले कभी नहीं देखा गया था. आप उनकी कल्पनाशीलता से हैरान हो जाते हैं, जिसने अवास्तविक सेटिंग, धुएं के गहरे बादलों से निकलती नरगिस जी, राजजी को दानवीय आकृतियों और जलती आग से घेर लिया- सपने के सीन में एक शक्तिशाली, रहस्यमय प्रतीकात्मकता है, और यह मेरा फेवरेट है. 13-15 दिसंबर को अपने पास के सिनेमाघर में राज कपूर की ये क्लासिक फिल्में देखने का मौका न चूकें!!”
इन फिल्मों को दोबारा देख पाएंगे फैंस
राज कपूर फिल्म फेस्टिवल 13 दिसंबर को मुंबई में शुरू हो गया है. इस फेस्टिवल में राज कपूर की 100वीं जयंती मनाया जा रहा है. इसमें एक्टर की 10 सबसे बड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी, जिसमें आग, बरसात, आवारा, श्री 420, जागते रहो, जिस देश में गंगा बहती है, संगम, मेरा नाम जोकर, बॉबी और राम तेरी गंगा मैली शामिल है.