19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12th Fail: कंगना रनौत ने फिल्म की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी फिल्म में रो रही थी, उफ्फ्फ कभी नहीं…

Kangana Ranaut On 12th Fail Success: विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म '12वीं फेल' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. अब कंगना रनौत ने मूवी की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन-दिनों 12वीं फेल की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है. मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हाल ही में रिलीज हुई है. इसके आइएमडीबी पर 9.2 रेटिंग मिली है. बीते दिनों विक्रांत मैसी ने अपने किरदार के बारे में बात की, जिसने उन्हें काफी प्रभावित किया. उन्होंने कहा, “मनोज कुमार शर्मा के साथ भी, ऐसे क्षण थे, जब विनोद सर कट कहते थे और मैं कट कहे जाने के बाद भी रोता रहता था, क्योंकि मैं खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाता था.” अब कंगना रनौत ने मूवी की तारीफ की और डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की जमकर तारीफ की.

कंगना रनौत ने 12वीं फेल की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी

अपने इंस्टाग्राम पर कंगना ने लिखा, “क्या शानदार फिल्म है. मैं हिंदी माध्यम से हूं और एक ग्रामीण गांव से हूं और अपने स्कूल के वर्षों में आरक्षण के बिना प्रवेश परीक्षाओं के लिए सामान्य जाति की छात्रा होने के नाते, मैं पूरी फिल्म में रो रही थी, उफ्फ्फ कभी नहीं रोई.” एक फ्लाइट में मेरे सह-यात्री मुझसे चिंतित नजरें चुरा रहे थे, मैं शर्मिंदा हूं.” यह पोस्ट कंगना द्वारा विक्रांत को ‘कॉकरोच’ कहे जाने के कई साल बाद आई है. अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी में, उन्होंने कहा, “विधु सर ने एक बार फिर मेरा दिल जीत लिया है, विक्रांत मैसी अद्भुत हैं!! अपने आने वाले वर्षों में वह इरफान खान साहब के पीछे छोड़े गए शून्य को भर सकते हैं… प्रिय आपकी प्रतिभा को सलाम.”

Undefined
12th fail: कंगना रनौत ने फिल्म की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी फिल्म में रो रही थी, उफ्फ्फ कभी नहीं... 4
Undefined
12th fail: कंगना रनौत ने फिल्म की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी फिल्म में रो रही थी, उफ्फ्फ कभी नहीं... 5

कंगना ने विक्रांत को क्यों कहा था कॉकरोच?

साल 2021 में, उस समय हलचल मच गई, जब विक्रांत मैसी ने अपने दोस्त और हिमाचली अभिनेत्री यामी गौतम को आदित्य धर के साथ उनकी शादी की एक तस्वीर में मजाक में ‘राधे मां’ कहा. इससे नाराज होकर कंगना, जो एक हिमाचली भी हैं, ने इंस्टाग्राम पर टिप्पणी की, “कहां से निकला ये कॉकरोच… लाओ मेरी चप्पल.” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, विक्रांत ने कहा, “मैं वास्तव में इन सभी चीजों पर ध्यान नहीं देता हूं. मैं अपने जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं. यही वजह है कि मैं ट्विटर पर एक्टिव नहीं रहता और नेगेटिव चीजों से दूर रहता है.”

Undefined
12th fail: कंगना रनौत ने फिल्म की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी फिल्म में रो रही थी, उफ्फ्फ कभी नहीं... 6

12वीं फेल के बारे में

विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म यूपीएससी के उम्मीदवारों पर केंद्रित है और रियल लाइफ कपल आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी पर आधारित है. फिल्म में आईपीएस अधिकारी बनने के अपने सपने को हासिल करने के लिए शर्मा की गरीबी पर विजय को मार्मिक ढंग से दर्शाया गया है. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म ऑस्कर में स्वतंत्र विचार के लिए प्रस्तुत की गई है. 20 करोड़ रुपये के मामूली बजट में निर्मित, ’12वीं फेल’ को शुरुआत में सिनेमाघरों में निराशाजनक स्वागत का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि, हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने पर फिल्म को काफी लोकप्रियता मिली और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.

Also Read: 12th Fail: रियल लाइफ कपल IPS मनोज शर्मा और IRS श्रद्धा जोशी पर बनी है 12वीं फेल, ऐसे में शुरू हुई लवस्टोरी

मनोज शर्मा और श्रद्धा जोशी की कैसे शुरू हुई लवस्टोरी

विधु विनोद चोपड़ा की हालिया फिल्म “12वीं फेल” के पीछे रियल लाइफ की प्रेरणा, आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलासा किया है. प्रेम की शक्ति में विश्वास रखने वाले मनोज शर्मा ने श्रद्धा के लिए आदर्श जीवन साथी बनने के अपने दृढ़ संकल्प को साझा किया. उनके रास्ते पहली बार दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक यूपीएससी कोचिंग सेंटर में मिले, जहां एक शिक्षक ने हिंदी साहित्य में श्रद्धा की रुचि के कारण एक बैठक का सुझाव दिया. शुरुआती मुलाकात को याद करते हुए, मनोज ने बताया कि कैसे वह श्रद्धा जोशी के नाम और इस तथ्य से तुरंत मोहित हो गए थे कि वह सुरम्य शहर अल्मोडा से हैं. उन्होंने याद करते हुए कहा, “एक तो नाम श्रद्धा, ऊपर से शहर अल्मोडा. उस दिन ही मुझे लगा कि उनमें कुछ खास है.” उन्होंने कहा, समय के साथ, मनोज के मन में श्रद्धा के लिए सच्ची भावनाएं विकसित हुईं और उन्होंने बहादुरी से उन्हें उनके सामने कबूल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें