13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

69th Filmfare Awards 2024: फिल्मफेयर में 12वीं फेल को मिला ये अवॉर्ड, रणबीर-आलिया ने मारी बाजी, विनर्स लिस्ट

69th Filmfare Awards 2024: शाहरुख खान की फिल्म जवान को बेस्ट एक्शन का पुरस्कार मिलने से लेकर विक्रांत मैसी की 12वीं फेल को बेस्ट एडिटिंग का पुरस्कार मिलने तक, 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 के तकनीकी पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट आपको बताते हैं.

69th Hyundai Filmfare Awards 2024: गुजरात टूरिज्म के साथ 69वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 में कई बड़े स्टार्स शामिल होंगे. तकनीकी पुरस्कारों की शुरुआत 27 जनवरी को हुई. मुख्य कार्यक्रम आज यानी 28 जनवरी को गुजरात के गांधी नगर में हो रहा है. करण जौहर, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल बड़ी फिल्मफेयर नाइट के होस्ट होंगे. इसमें रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, वरुण धवन, जान्हवी कपूर और कई अन्य बी-टाउन सेलेब्स शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाएंगे. शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म जवान ने सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म का पुरस्कार जीता. चलिए आपको बताते है कि कौन सी कैटेगरी में किसे अवॉर्ड मिला है.

‘सैम बहादुर’ ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड

शाहरुख खान की फिल्म जवान को बेस्ट एक्शन का पुरस्कार मिलने से लेकर विक्रांत मैसी की 12वीं फेल को बेस्ट एडिटिंग का पुरस्कार मिलने तक, 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 के तकनीकी पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट आपको बताते हैं. ‘सैम बहादुर’ से तीन तकनीकी श्रेणियों में जीत हासिल की, जबकि जवान ने सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) और सर्वश्रेष्ठ एक्शन के पुरस्कार जीता. ‘सैम बहादुर’ को बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट कॉस्ट्यूम और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड भी मिला है. मुख्य श्रेणियों में पुरस्कारों की घोषणा 28 जनवरी को यानी आज की जाएगी. करीना कपूर, रणबीर कपूर, वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन परफॉर्म करेंगे.

फिल्मफेयर पुरस्कार 2024 की पूरी लिस्ट:

  • बेस्ट साउंड डिजाइन – सैम बहादुर के लिए कुणाल शर्मा और एनिमल के लिए सिंक सिनेमा

  • बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – एनिमल के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर

  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – सैम बहादुर के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे

  • बेस्ट वीएफएक्स- जवान के लिए रेड चिलीज वीएफएक्स

  • बेस्ट संपादन – 12वीं फेल के लिए जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा

  • बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन – सैम बहादुर के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर

  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – थ्री ऑफ अस के लिए अविनाश अरुण धावरे

  • बेस्ट कोरियोग्राफी – व्हाट झुमका के लिए गणेश आचार्य रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से

  • बेस्ट एक्शन – जवान के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स

Also Read: Munawar Faruqui Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं बिग बॉस 17 के विनर मुनव्‍वर, हर महीने करते हैं इतनी कमाई

पढ़ें विनर्स लिस्ट

बेस्ट फिल्म (लोकप्रिय)

12वीं फेल–विजेता

बेस्ट फिल्म (आलोचक)

जोराम-विजेता

बेस्ट निर्देशक

विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)–विजेता

मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

रणबीर कपूर (एनिमल)-विजेता

बेस्ट अभिनेता (आलोचक)

विक्रांत मैसी (12वीं फेल)-विजेता

मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला)

आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)-विजेता

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री समीक्षक

रानी मुखर्जी (श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे)-विजेता

शेफाली शाह (हममें से तीन)-विजेता

सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष)

विक्की कौशल (डंकी)–विजेता

सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)-विजेता

सर्वश्रेष्ठ गीत

अमिताभ भट्टाचार्य (तेरे वास्ते- जरा हटके जरा बचके)- विजेता

सर्वश्रेष्ठ संगीत एलबम

एनिमल (प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केम्सन, हर्षवर्द्धन रामेश्वर, गुरिंदर सीगल)-विजेता

सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (पुरुष)

भूपिंदर बब्बल (अर्जन वैली- एनिमल)-विजेता

सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका (महिला)

शिल्पा राव (बेशरम रंग-पठान)-विजेता

बेस्ट स्टोरी

विजेता- अमित राय (ओएमजी 2)

सर्वश्रेष्ठ पटकथा

विजेता- विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)

बेहतरीन डायलॉग

विजेता – इशिता मोइत्रा (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

Also Read: Filmfare Awards 2024: गुजरात में सजेगी बॉलीवुड सितारों की महफिल, जानें कब होंगे 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स

पिछले साल आलिया भट्ट को मिला था बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

पिछले साल आलिया भट्ट के गंगूबाई काठियावाड़ी को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था. अभिनेत्री को इस रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब भी मिला. वहीं राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. बता दें कि फिल्मफेयर पुरस्कार पहली बार 1954 में शुरू किए गए थे. कथित तौर पर, ब्लैक (2005) ने एक साल में सबसे अधिक फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं. इसने बेस्ट फिल्म, बेस्ट निर्देशक, बेस्ट अभिनेता, बेस्ट अभिनेत्री, क्रिटिक्स, बेस्ट सहायक अभिनेत्री, बेस्ट एडिटिंग के तहत 11 पुरस्कार जीते.

Also Read: Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17 जीतने पर मुनव्वर फारूकी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब आप बाहर इज्जत के साथ…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें