18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaman Devgan: डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही अजय देवगन के भतीजे की झोली में आई हॉरर-कॉमेडी ‘झलक’, डिटेल्स पढ़े

Aaman Devgan: अजय देवगन शैतान फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद पैनोरमा स्टूडियो के साथ एक नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म लाने जा रहे हैं, जिसका टाइटल 'झलक' है. इस फिल्म में वह अपने भतीजे अमन देवगन को लीड रोल में कास्ट करेंगे.

Aaman Devgan: अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी अपना डेब्यू करने वाली हैं. अभी यह फिल्म रिलीज भी नहीं हुई थी कि अजय देवगन ने अपने भतीजे की झोली में एक नई फिल्म डाल दी है. दरअसल, साल 2024 में आई हॉरर फिल्म ‘शैतान’ की जबरदस्त सफलता के बाद देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियो, एक नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म बनाने के लिए तैयार है, जिसका टाइटल ‘झलक’ होगा. इस फिल्म में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन मुख्य भूमिका में हैं. ऐसे में अब अमन के फैंस के लिए यह खबर साल 2025 के किसी ट्रीट से कम नहीं है. आइए फिल्म से जुड़ी सभी अपडेट बताते हैं.

आजाद के बाद झलक में हुई अमन देवगन की एंट्री

अमन देवगन अपनी डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ के बाद अजय देवगन के प्रोडक्शन हॉउस में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘झलक’ में लीड रोल में होंगे. वहीं, फिल्म के निर्देशन की कमान उमंग व्यास संभालेंगे. आखिरी बार डायरेक्टर उमंग व्यास ने ‘झमकुड़ी’ का निर्देशन किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. जबकि, फिल्म के लेखक मुंज्या के तुषार हैं.

अजय देवगन ने ‘झलक’ के बारे में क्या कहा?

शैतान के बाद हम हॉरर-कॉमेडी जॉनर को एक्स्प्लोर करना चाहते हैं. यही वजह है कि हमने झलक को बनाने का फैसला लिया है, जो एक हॉरर-कॉमेडी मिक्सचर होगी. झलक को एक टैलेंटेड टीम बना रही है, जिसकी वजह से मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को यह पसंद आएगी.

‘अजय देवगन के बैनर के हमारा रिश्ता…’

पैनोरमा स्टूडियो के चेयरमैन कुमार मंगल ने झलक को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा, ‘झलक हम सभी के दिलों के काफी करीब है. यह फिल्म अजय देवगन के बैनर के हमारा रिश्ता और गहरा करेगी. यह एक नई कहानी है, जो दर्शकों को पसंद आएगी. हमें पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों तक पहुंचेगी और वो इसे खूब प्यार देंगे.’

यह भी पढ़े: Punjab 95: ‘खून से सना चेहरा, बेबस और चोटिल’, दिलजीत दोसांझ की ये क्या हालत हो गई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें