आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान की नयी फिल्म लवयापा को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म के रिलीज में सिर्फ एक दिन बचा हुआ है. मूवी 7 फरवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. इस बीच सोशल मीडिया पर खबरें चल रही कि एक्टर को एक बार फिर से प्यार हो गया है. बताया जा रहा कि आमिर बेंगलुरु की रहने वाली एक महिला को डेट कर रहे हैं. उस लड़की का नाम गौरी है और बॉलीवुड से उसका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. एक्टर ने उसे अपने परिवार से भी मिलाया है.
गौरी नाम की महिला के प्यार में पड़े आमिर खान
59 साल के आमिर खान की लव लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो एक्टर गौरी नाम की महिला के प्यार में है. उन्होंने गौरी संग अपनी रिश्ता प्राइवेट रखा है और कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. फैंस गौरी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करेंगे. हालांकि इससे ज्यादा अभी तक कुछ और जानकारी सामने नहीं आई है. ना ही इसपर एक्टर या उनकी टीम की ओर से कुछ कहा गया है.
इस एक्ट्रेस जंग जुड़ा था आमिर खान का नाम
आमिर खान और फिल्ममेकर किरण राव का जब साल 2021 में तलाक हुआ था, तब फातिमा सना शेख संग एक्टर के अफेयर की चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया पर बताया गया कि वह फातिमा को डेट कर रहे. कई बार दोनों के डेटिंग को लेकर खबरें सामने आई. हालांकि लिंक अप की खबरों पर फातिमा ने रिएक्ट भी किया था. उन्होंने कहा था कि, पहले मैं इससे बुरी तरह प्रभावित हो जाती थी. मुझे बुरा लगता था. क्योंकि मैंने कभी इतने बड़े स्तर पर इस तरह की किसी चीज का सामना नहीं किया है. कुछ अजनबी लोग, जिनसे मैं कभी नहीं मिली, मेरे बारे में ऐसी बातें लिख रहे हैं. उन्हें यह भी नहीं पता कि इसमें कोई सच्चाई है या नहीं.”
यह भी पढ़ें- Ghajini 2: आमिर खान की ‘गजनी 2’ पर बड़ा अपडेट, 1000 करोड़ रुपए के बजट….
यह भी पढ़ें- Aamir Khan: बेटे जुनैद के लिए आमिर खान ने अपनी सबसे खास चीज को लगा दिया दांव पर, फिल्म फ्लॉप हुई तो…