17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aamir Khan: आपकी भूल भुलैया 3 से टक्कर लेकर गलती कर दी… सिंघम अगेन से क्लैश पर ये क्या बोल गए आमिर, फैंस नाराज

Aamir Khan: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के क्लैश पर आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आमिर भूल भुलैया 3 के निर्देशक अनीस बज्मी से बात करते हुए नजर आए हैं.

Aamir Khan: दिवाली 2024 में दो बड़ी फ्रेंचाइजी की फिल्मों का क्लैश देखने को मिला, जिसमें अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ शामिल है. दोनों ही फिल्मों पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस की रेस में कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भूलैया 3’ आगे निकल गई. अब इन दोनों फिल्मों के क्लैश पर आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें आमिर खान का वायरल वीडियो-

क्या आमिर खान ने सिंघम अगेन का उड़ाया मजाक?

आमिर खान का एक वीडियो रेडिट पर शेयर किया गया. इस वीडियो में आमिर खान भूल भुलैया 3 के निर्देशक अनीस बज्मी के साथ एक इवेंट में नजर आए हैं. इस वीडियो में दोनों कुछ बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब कैमरा आमिर और अनीस बज्मी पर जूम किया जाता है, तब आमिर कहते हुए सुनाई देते हैं कि, “उन्होंने आपकी भूल भुलैया से टक्कर लेकर गलती कर दी.” हालांकि, आमिर इस वीडियो में किसके बारे में बात कर रहे ये कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन यूजर्स का मानना है कि भूल भुलैया 3 के साथ सिंघम अगेन रिलीज हुई थी. इसी वजह से यहां अजय की सिंघम अगेन का जिक्र हो रहा होगा.

नाराज हुए फैंस

आमिर खान की इस वायरल वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी भड़क गए हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने लिखा, ‘आमिर पूरे वैम्प हैं.’ वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘अजय के साथ थोड़ी देर पहले एक इवेंट में थे और बढ़िया आदमी है वगैरा बोलकर अजय की तारीफ कर रहे थे. ‘

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो भूल भुलैया 3 ने 17 दिनों में 231.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वहीं, अजय देवगन की सिंघम अगेन ने इतने ही दिनों में 230.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मालूम हो कि सिंघम अगेन को 350 करोड़ रुपये के बजट पर तैयार किया गया था. जबकि, भूल भुलैया 3 का बजट लगभग 150 करोड़ था.

Also Read: Box Office Report: सिंघम अगेन हिट हुई या फ्लॉप, 3 हफ्तों में वर्ल्डवाइड इतना किया कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें