बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चर्चा में है. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, मोना सिंह है. उम्मीद की जा रही थी कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इस बीच ऐसा कुछ हुआ, जिसने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से एक वीडियो शेयर किया. इशके बाद उसे डिलीट कर दिया गया और फिर दोबारा शेयर किया गया.
आमिर खान प्रोडक्शंस ने जैन समुदाय द्वारा हर साल मनाए जाने वाले संवत्सरी पर्व के मौके पर क्षमा याचना करते हुए एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि हम सभी इंसान हैं और हमसे गलतियां हो जाती हैं. आमिर के प्रोडक्शन हाउस के ट्विटर हैंडल पर 27 सेकेंड की एक क्लिप पोस्ट की गई है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिनेता ने अपनी हालिया फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” के खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगी है.
पोस्ट एक ‘स्लाइड शो’ की तरह है, जिन पर वाक्य लिखे हैं और इन वाक्यों को कोई व्यक्ति पढ़कर सुना रहा है. क्लिप ‘मिच्चछामि दुक्कड़म’ शब्द से शुरू होती है, जिसमें मिच्चछामि का अर्थ ‘‘क्षमा” और दुक्कड़म का अर्थ ‘‘अनजाने में हुआ बुरा कर्म” है. क्लिप में संदेश लिखा है, “हम सभी इंसान हैं और गलतियां हमसे ही होती हैं. कभी बोली से तो कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में तो कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से. अगर मैंने किसी भी तरह से कभी भी आपका दिल दुखाया हो तो मैं दिल से आपसे माफी मांगता हूं.”
Also Read: आमिर खान की Laal Singh Chaddha ने इस मामले में शाहरुख खान की Zero को पीछे छोड़ा, वजह जान चौंक जाएंगे आप
‘संवत्सरी’ वार्षिक पर्युषण पर्व का अंतिम दिन होता है. इस दिन, जैन समुदाय के लोग जाने-अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए सभी प्राणियों से माफी मांगते हैं. पहले ट्विटर पोस्ट को हटा दिया गया था और फिर से साझा किया गया. लेखन में हुई गलतियों को सही करते हुए दूसरी बार इसे साझा किया गया है. दस अगस्त को रिलीज हुई ‘‘फिल्म लाल सिंह चड्ढा” के बहिष्कार की अपील की गई थी. इस फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान और मोना सिंह ने अभिनय किया है. (भाषा)