Aashiqui 3: बुलबुल, एनिमल और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अनुराग बसु की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं. पिछले दिनों एक्ट्रेस को लेकर खबर आई थी कि एक्ट्रेस को फिल्म से निकाल दिया गया है और इसकी वजह उनकी साल 2024 में आई फिल्म ‘एनिमल’ है क्योंकि इस फिल्म में एक्ट्रेस ने कई बोल्ड सीन्स दिए थे, जिसके बाद उन्हें बोल्ड एक्ट्रेस का टैग भी मिल गया था. वहीं, आशिकी 3 के मेकर्स को एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी, जिसके चेहरे पर काफी मासूमियत हो. अब इन खबरों पर फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि तृप्ति डिमरी अब भी फिल्म का हिस्सा हैं. आइए बताते हैं उन्होंने आगे क्या कुछ कहा.
अनुराग बसु ने बताया पूरा सच
तृप्ति डिमरी के रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी 3’ से बाहर होने की खबरों तब तेज हुईं, जब कार्तिक आर्यन ने फिल्म के मुहूर्त शूट के लिए परफॉर्म किया. अब इन खबरों पर सफाई देते हुए अनुराग बसु ने कहा, “यह सच नहीं है”, तृप्ति भी यह जानती है. निर्देशक की इस अपडेट के बाद यह बात साफ है कि एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए दिखाई देंगी.
तृप्ति डिमरी का वर्कफ्रंट
तृप्ति डिमरी जल्द ही बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म में नजर आएंगी, जो 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी अहम् भूमिकाओं में नजर आएंगे. हालांकि, फिल्म के बारे में अभी और कोई अपडेट सामने नहीं आई है. इसके अलावा एक्ट्रेस कारन जौहर की ‘धड़क 2’ का भी हिस्सा हैं, जिसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दिखाई देंगी. उनकी यह फिल्म साल 2018 में आई रोमांटिक फिल्म ‘धड़क’ की सीक्वल है. तृप्ति ने साल 2024 में तीन फिल्मों की थीं, जिनमें ‘बैड न्यूज’, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ शामिल है.